Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादBSEB 12th Result 2017: khusboo happy with ranking but not happy with Percentage in aurangabad

BSEB 12th Result 2017:टॉप रैंकिंग से खुश है खुशबू पर परसेंटेज से नाराजगी

सूबे की साइंस टॉपर मदनपुर की खुशबू अपने रैंकिंग से खुश है पर परसेंटेज से भारी नाराजगी है। उसे 431 नंबर आया है, जो 86.2 परसेंट है। इतने नंबर लाकर वह संतुष्ट नहीं है। उसने मूल्यांकन पर सवाल खड़ा...

हिन्दुस्तान संवाददाता औरंगाबादTue, 30 May 2017 08:42 PM
share Share
Follow Us on

सूबे की साइंस टॉपर मदनपुर की खुशबू अपने रैंकिंग से खुश है पर परसेंटेज से भारी नाराजगी है। उसे 431 नंबर आया है, जो 86.2 परसेंट है। इतने नंबर लाकर वह संतुष्ट नहीं है। उसने मूल्यांकन पर सवाल खड़ा किया।उसे उम्मीद  थी कि 95 प्रतिशत के आसपास नंबर आएगा। 10 वी बोर्ड की परीक्षा में भी खुशबू का सूबे में पांचवां रैंक था। खुशबू के टॉप करने पर लोगों ने उसे बधाइयां दी है। टॉप टेन की सूची प्रकाशित होते ही खुशबू के पिता अभय कुमार के फोन पर लगातार कॉल आने लगे। खुशबू ने बताया कि बड़ी बहन प्रियंका की प्रेरणा से प्रभावित और पापा-मम्मी के आशीर्वाद से उसे यह सफलता मिली है।भविष्य में वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनना चाहती है। खुशबू की सफलता पर मदनपुर वासियों को गर्व है।खुशबू की बड़ी बहन प्रीति ने भी सिमुलतला से ही इंटर साइंस की परीक्षा दी थी।उसका 415 नंबर आया है। सिमुलतला से ही दोनों बहनों का मैट्रिक में सूबे में पांचवा स्थान था। इस कारण भी खुशबू ने मूल्यांकन पर नाराजगी जताई।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय की खूशबू ने रचा इतिहास 


जिले में स्थापित राज्य स्तरीय सिमुलतला आवासीय विद्यालय की  बच्ची खुशबु कुमारी पूरे प्रदेश में इंटर साइंस की परीक्षा में टाप रही है। खुशबु ने इंटर की परीक्षा में 500 में से 431 नंबर प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। खुशबू को कुल 86.2 फीसदी अंक मिला है। औरंगाबाद की रहने वाली खुशबु के पिता साउथ बिहार पावर कॉरपोरेशन में स्वीच बोर्ड ऑपरेटर हैं।  जैसे ही बिहार बोर्ड के साइंस के रिजल्ट की घोषणा हुई। पूर्वानुमान लगाए लोगों की खबर को जैसे पंख लग गए। हालंाकि अभी तक टॉप टेन की सूची जारी नहीं हुई उम्मीद जताई जा रही है कि सिमुलतला के कुछ और बच्चे भी टॉप टेन में जगह बना सकते हैं। बता दें कि 2015 में हुई मैट्रिक की परीक्षा में बिहार के टॉप 30  में 29 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के ही थे। यही कारण था कि लोग यह उम्मीद जता रहे थे कि इस बार भी सिमुलतला के बच्चे इंटर की परीक्षा में बेहतर करेंगे। खुशबु को पांच बहन है और एक भाई भी है। 

पहली बार यहां के बच्चों ने दी है इंटर की परीक्षा

सिमुलतला के बच्चों ने पहली बार इंटर की परीक्षा दी है। इस परीक्षा में स्कूल के 52 छात्र-छात्राएं शामिल हुई थी। 2015 में जब यहां के बच्चों ने पहली बार मैट्रिक की परीक्षा दी तो लोगों को उम्मीद भी नहीं थी कि यहां के बच्चों का इतना शानदार प्रदर्शन होगा। 20 जून 2015 को जब मैट्रिक का रिजल्ट निकला तो लगा सीएम नीतीश के ड्रीप प्रोजेक्ट के स्कूल के बच्चों ने उनके सपने को धरातर पर उतार दिया। बिहार झारखंड के बंटवारे के बाद नेटरहाट जब झारखंड के झोली चला गया तो यहां के लोगों केा उस विद्यालय की कमी खलने लगी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने उसी के तर्ज पर 2009 में आवासीय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया और सिमित संसाधन में विद्यालय को खोल दिया गया। इसके बाद यहां के बच्चों ने एक के बाद एक कई कीर्तिमान हासिल किया। जिसमें राज्य स्तर से लेकर देश स्तर तक की कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनबाया।  

स्वास्थ्य मंत्री व प्रधान सचिव ने खुशबू को दी बधाई

इंटर 12वीं की साइंस टॉपर औरंगाबाद जिले के मदनपुर की ख़ुशबू को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव व प्रधान सचिव आरके महाजन ने फोन कर बधाई दी। खुशबू के पिता अभय कुमार ने बताया कि रिजल्ट आने के बाद उनके फोन की घंटी घनघनाने लगी। सभी बधाई दे रहे थे। कभी रिश्तेदारों का तो कभी मीडिया का फोन। इसी बीच पटना से प्रधान सचिव और हेल्थ मिनिस्टर का फोन आया। खुशबू को उन्होंने बधाई  और बेहतर भविष्य की शुभकामना दी।

यह भी पढ़ें-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें