मारपीट मामले में भाई व भौजाई अभियुक्त

रफीगंज। संवाद सूत्ररफीगंज के राजा बगीचा निवासी संतोष कुमार सोनी के साथ मारपीट की घटना घटी जिसमें वे घायल हो गए हैं। उनका इलाज रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। उन्होंने थाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 4 May 2021 08:20 PM
share Share

रफीगंज के राजा बगीचा निवासी संतोष कुमार सोनी के साथ मारपीट की घटना घटी, जिसमें वे घायल हो गए हैं। उनका इलाज रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपने ही भाई अशोक प्रसाद सोनी और उसकी पत्नी बेलवंती देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है। एफआईआर में उल्लेख किया है कि उनके भाई व उनकी पत्नी घरेलू विवाद को लेकर उन्हें गाली-गलौज करने लगे और घर का सामान चोरी करने का आरोप लगाया। इसी क्रम में उन्होंने मारपीट भी की। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

मारपीट में दो घायल, दर्ज कराई प्राथमिकी

रफीगंज। सवाद सूत्र।

रफीगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पिंटू कुमार व ललन कुमार मारपीट में घायल हो गए। उनका इलाज रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। इस मामले में पिंटू ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जाखिम गांव के ऋषि कुमार, अजीत मेहता, मुकेश मेहता, ईश्वर मेहता, गौतम कुमार, राजेश कुमार को आरोपी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि वे जम्होर से शादी समारोह से घर लौट रहे थे। इसी क्रम में उक्त लोगों ने बहादुरपुर के समीप उनका रास्ता रोक दिया। मना करने पर मारपीट करने लगे जिसमें वे लोग घायल हो गए। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। छानबीन की जा रही है।

---------

मास्क न लगाने वालों से किया फाइन

अंबा। संवाद सूत्र।

पुलिस ने बिना मास्क लगाए चलने वालों से फाइन किया है। कुटुंबा पुलिस ने ऐसे 10 लोगों से 500 रुपए, सिमरा पुलिस ने 7 लोगों से 350 रुपए तथा अंबा पुलिस ने 5 लोगों से 250 रुपए का फाइन किया है। थानाध्यक्षों ने बताया कि मास्क जांच का यह सिलसिला अभी लगातार जारी रहेगा।

----------------

शादी की नियत से युवती का अपहरण

रफीगंज। संवाद सूत्र

रफीगंज के राजा बगीचा की एक युवती के अपहरण की प्राथमिकी उसके भाई ने थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि मो. शाहनवाज और मो. सदीक ने उनकी बहन का शादी की नियत से बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

-----

समीक्षा बैठक कर ली जानकारी

औरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि।

पीएनबी स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र स्थित संचालित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में डीडीसी अंशुल कुमार ने मंगलवार को समीक्षा बैठक कर आवश्यक जानकारी ली। नोडल पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार ने सेंटर पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं व इलाजरत मरीजों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सेंटर पर कुल 25 मरीजों का इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान मंगलवार को दो कोरोना मरीजों का निधन हुआ है। डीडीसी ने स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य मनोज कुमार, नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अभिनव कुमार आदि थे।

-----------------------------------

कोरोना महामारी से अपनों को छोड़ चले गए संज्ञा परिवार के 30 सदस्य

कोरोना का लक्षण दिखाई देने पर जांच करवाना करें सुनिश्चित

औरंगाबाद। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

संज्ञा समिति गयाधाम गया जिला शाखा औरंगाबाद की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष आचार्य पंडित शशिभूषण मिश्र ने की एवं संचालन संयुक्त सचिव आचार्य रवीन्द्र कुमार मिश्र ने किया। बैठक में जिले के सभी प्रखंड के पदाधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। इस दौरान कहा गया कि मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का पालन, आयुर्वेद औषधि का उपयोग, मां भगवती का पूजन, (रोगानशेषाण पंहसि तुष्टा) श्री दुर्गा सप्तशती के एकादश अध्याय के 29वें श्लोक का अत्यधिक जप कर माता रानी को प्रसन्न किया जाए। अत्यधिक परेशानी होने या लक्षण दिखाई देने पर जांच करवाना सुनिश्चित करें। इस महामारी ने अभी तक अपने संज्ञा परिवार के जिले भर से 30 परिजनों को सदा के लिए अलविदा कर दिया। कई परिजन अस्वस्थ हैं तो कुछ रोग के साथ संघर्ष कर रहे हैं। जिला सचिव पंडित गुप्तेश्वर पाठक ने वैसे परिजनों की सूची तैयार कर समिति के समक्ष प्रस्तुत की। इस पर सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की तथा इनके परिवार के प्रति ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वे सकुशल एवं स्वस्थ रहें। इस मौके पर सलाहकार समिति के सदस्य पंडित श्यामनन्दन मिश्र, संगठन सचिव धनंजय जयपुरी, कोषाध्यक्ष विजय कुमार मिश्र, उपकोषाध्यक्ष योगेश कुमार मिश्र, संयुक्त सचिव ई वीरेन्द्र कुमार पाठक, आचार्य धनंजय कुमार पांडेय, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार मिश्र, औरंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष सुमित कुमार मिश्र, नवीनगर के जितेन्द्र कुमार मिश्र, कुटुंबा के वासुदेव मिश्र, देव के राजेश कुमार पाठक, गोह के कुंदन कुमार मिश्र, हसपुरा के मणिकांत पांडेय, बारूण के गोपाल पांडेय, मदनपुर के डॉ विनोद कुमार पांडेय, दाउदनगर के अनुज कुमार पांडेय, रफीगंज के रंजीत कुमार मिश्र, ओबरा के प्रमोद कुमार मिश्र आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें