भलूआड़ी कला में मामूली विवाद को लेकर मारपीट
अंबा थाना क्षेत्र के भलूआड़ी कला गांव में मामूली विवाद के चलते दो गुटों में मारपीट हुई, जिसमें सूरजमनी देवी और प्रमोद ठाकुर सहित कई लोग घायल हो गए। अभिषेक ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें 6...
Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 27 Oct 2024 10:57 PM
अंबा, संवाद सूत्र। अंबा थाना क्षेत्र के भलूआड़ी कला गांव में मामूली विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट की घटना घटी जिसमें सूरजमनी देवी, प्रमोद ठाकुर समेत अन्य लोग घायल हो गए। इस मामले में अभिषेक ठाकुर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि उनकी मां नए मकान में सफाई करने गई थी। इसी क्रम में एक कपड़ा खाली जमीन में फेंक दी। इसी को लेकर बात बढ़ गई। इस मामले में 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।