Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsBPSC Exam Conducted Amid Tight Security in Daudnagar Candidate Takes Exam on Stretcher

एंबुलेंस से परीक्षाकेंद्र पहुंचा बीपीएससी परीक्षार्थी

फोटो- 13 दिसंबर एयूआर 14 लय के छह परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 13 Dec 2024 09:40 PM
share Share
Follow Us on

दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के छह परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। राष्ट्रीय इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक घायल अभ्यर्थी ने पटना से एंबुलेंस पर आकर परीक्षा दी। बताया गया कि अभ्यर्थी विवेक कुमार सासाराम के रहने वाले हैं, जो किसी घटना में घायल हो गए थे। उनका पैर टूटा हुआ था, पटना में उनका इलाज चल रहा है। पटना से ही एंबुलेंस से स्ट्रेचर के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। केंद्राधीक्षक की अनुमति से उन्होंने एक कमरे में स्ट्रेचर पर बैठकर परीक्षा दी। दाउदनगर में कादरी इंटर स्कूल, अशोक इंटर स्कूल, बालिका इंटर स्कूल, ज्ञान गंगा इंटर स्कूल, राष्ट्रीय इंटर स्कूल एवं विवेकानंद मिशन स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सभी परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय से पहले ही परीक्षा अभ्यर्थी पहुंच गए। बीपीएससी द्वारा निर्धारित समय के अनुसार उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कराया गया। इससे पहले मुख्य द्वार पर ही उनकी सघन जांच की गई। जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश करने दिया गया। निर्धारित समयानुसार परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था। दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पदाधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्रों का औचक जांच व निरीक्षण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें