रेड क्रॉस के शिविर में 65 लोगों ने किया रक्तदान
शिविर का किया गया आयोजन स्पताल स्थित रेड क्रॉस भवन में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश कु
औरंगाबाद के सदर अस्पताल स्थित रेड क्रॉस भवन में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन औरंगाबाद के सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। इसके बाद बारी-बारी से लोगों ने रक्तदान किया। इस शिविर में 65 लोगों ने रक्तदान किया और आगे भी इस अभियान में शामिल होने की बात कही। नगर परिषद के मुख्य पार्षद उदय गुप्ता और रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने रक्तदान कर इसकी शुरुआत की। रेड क्रॉस के चेयरमैन ने कहा कि ब्लड बैंक के द्वारा हजारों लोगों को रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है। बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्वयंसेवी संगठन भी समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं जिससे ब्लड बैंक का संचालन करने में सहूलियत होती है। रक्त ऐसी चीज है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं हो सकता है। मुख्य पार्षद ने कहा कि ब्लड बैंक का संचालन उचित तरीके से हो रहा है और इससे जिले के लोगों को लाभ हुआ है। सिविल सर्जन ने कहा कि ब्लड बैंक के संचालन में हर संभव सहायता करने का प्रयास किया जाता है। आने वाले दिनों में सुविधा बढ़ेंगी। इस अवसर पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार सिंह, पार्षद सिकंदर हयात, नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद मो. एहसान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित अखौरी, डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, आशुतोष कुमार मोनू, मंटू सिंह, कौशल कुमार उर्फ पिंटू, खुर्शीद आलम, राहुल कुमार, सतीश कुमार उर्फ मोनू, पार्षद प्रतिनिधि अमित गुप्ता, अविनाश कुमार उर्फ सोनू आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।