बीआरसी के समीप से शिक्षक की बाइक उड़ाई
अंबा के बीआरसी के पास प्राइमरी स्कूल नरसिंहा के प्रधान शिक्षक धनंजय कुमार की बाइक चोरी हो गई। वे अनुपस्थिति विवरणी जमा करने आए थे। कार्यालय में काम निबटाने के बाद बाहर निकले तो बाइक गायब थी। शिक्षक...

अंबा, संवाद सूत्र। प्रखंड परिसर अंबा के बीआरसी के समीप से सोमवार को अज्ञात चोर प्राइमरी स्कूल नरसिंहा के प्रधान शिक्षक धनंजय कुमार की बाइक उड़ा ले गए। जानकारी के अनुसार वे अनुपस्थिति विवरणी जमा करने बीआरसी आए थे। बाइक खड़ा कर कार्यालय में गए और काम निबटाकर बाहर निकले तो बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया। इससे जुड़ा आवेदन उन्होंने अंबा पुलिस को सौपा है। थानाध्यक्ष राहुल राज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। विदित हो कि पूर्व में भी बीआरसी के समीप से बाइक चोरी हुई थी। सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे होने के कारण चोरों का पता नहीं चल पा रहा है। शिक्षकों ने कार्यालय के समीप सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।