दो अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर 820 कारतूस के साथ गिरफ्तार, प्रादेशिक
एसटीएफ की टीम ने जम्होर के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन से किया गिरफ्तार न न न न न न नन न न न न न न न न न न न न
बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और औरंगाबाद जिला पुलिस ने मंगलवार को दो अंतर्राज्यीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार हथियार तस्करों में ओबरा थाना क्षेत्र के गोड़तारा गांव निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र सालिक कुमार सिंह और ओबरा थाना क्षेत्र के चेचाढ़ी गांव निवासी स्व. इंद्रदेव सिंह का पुत्र उत्तम कुमार शामिल है। जम्होर थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के समीप छापेमारी करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 12 बोर का 260 पीस जिंदा कारतूस, .32 बोर का पांच सौ पीस जिंदा कारतूस और .315 बोर का 60 पीस जिंदा कारतूस, कुल 820 कारतूस बरामद हुए हैं। इनके पास से गन हाउस का एक फर्जी मुहर, 7350 रुपए और एक आधार कार्ड भी मिला है। छानबीन के क्रम में पता चला कि उक्त अपराधियों के द्वारा फर्जी मुहर बनाकर कारतूस की खरीदारी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित लाइसेंसी आर्म्स दुकान ओमकार गन हाउस से की गई थी। उक्त अपराधियों के द्वारा कारतूस की सप्लाई अपराधियों को की जाती है। इस संबंध में दोनों से पूछताछ की गई है। पुलिस की जांच में स्पष्ट हुआ है कि उत्तम कुमार के खिलाफ औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना में पूर्व से ही आर्म्स एक्ट का एक मुकदमा दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।