बिहार में राजद की सरकार बनी तो बहनों को 25 सौ रुपये मासिक सहायता
अंबा में राजद की सामाजिक न्याय परिचर्चा में नेताओं ने किया ऐलान ऐलान फोटो- 12 मई एयूआर 3 कैप्शन: अंबा में आयोजित राजद की सामाजिक न्याय परिचर्चा में शामिल नेता

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनने पर 'माई-बहिन मान योजना' के तहत प्रत्येक बहन को प्रतिमाह 25 सौ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही, वृद्धजन पेंशन योजना की राशि बढ़ाकर 15 सौ रुपये प्रतिमाह की जाएगी। प्रदेश में उद्योग-धंधे स्थापित कर पलायन रोकने और युवाओं को रोजगार देने का भी वादा किया गया है। ये घोषणाएं सोमवार को अंबा में आयोजित विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा में वक्ताओं ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने की जबकि संचालन नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष जगन यादव ने किया। इसमें पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. सुरेश पासवान, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पीके चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. अनवर आलम, समता देवी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह शामिल हुए।
राजद नेताओं ने कहा कि यह सरकार झूठे आरोपों के जरिए लालू प्रसाद यादव की छवि खराब करती है और जनता को गुमराह करती है। वक्ताओं ने कहा कि बिहार की जनता अपराध और भ्रष्टाचार से त्रस्त है, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं। उन्होंने दावा किया कि राज्य में परिवर्तन की लहर चल रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता मौजूदा सरकार का हिसाब लेगी। वक्ताओं ने भरोसा जताया कि इस बार राजद की सरकार बननी तय है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, मुखिया मंजीत यादव, मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू यादव, मधु मंजरी, सुरेश पासवान, राजकुमार यादव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।