Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsBihar s Central Budget Major Investments in Infrastructure and Welfare

केंद्रीय बजट में बिहार को मिली है बड़ी सौगात: प्रभारी मंत्री

सेमिनार सह प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन हार को विशेष सौगात मिली है। अरबों रुपए का निवेश आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने और सुविधा

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 22 Feb 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
 केंद्रीय बजट में बिहार को मिली है बड़ी सौगात: प्रभारी मंत्री

केंद्रीय बजट में बिहार को विशेष सौगात मिली है। अरबों रुपए का निवेश आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने और सुविधाएं बढ़ाने में किया जाएगा। उक्त बातें लघु जल संसाधन, आपदा प्रबंधन व सूचना प्रवैधिकी मंत्री सह औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री डॉ संतोष सुमन ने शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 के पहले बिहार जंगलराज के नाम से जाना जाता था। वर्ष 2005-06 में बिहार का बजट 23885 करोड़ रुपए का था जो अब बढ़कर 2 लाख 87 हजार करोड़ रुपए का हो गया है। उनके समय गड्ढे में सड़क होती थी, लेकिन अब हर क्षेत्र में काम हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। केन्द्रीय बजट में युवाओं, महिलाओं, एससी-एसटी, दिव्यांग, किसान सहित सभी वर्गों के कल्याण की बात की गई है। कहा कि पटना आईआईटी का विस्तार होना है। बिहार में नया एयरपोर्ट बनेगा। पटना एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा, वहीं पूर्णिया एयरपोर्ट में भी काम होगा। कहा कि गया में औद्योगिक हब बना है। गया के विष्णु धाम कॉरिडोर, बुद्ध कॉरिडोर का निर्माण होगा। मखाना के लिए बोर्ड का निर्माण होना है। बाढ़ प्रबंधन के लिए अरबों रुपए केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए हैं। टैक्स स्लैब में राहत देकर सभी वर्गों को सहूलियत दी गई है। एआई के लिए निवेश किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकले हैं। इसमें जो भी घोषणाएं हो रही हैं, वह कैबिनेट से पास भी हो रही हैं। बिजली, सड़क आदि क्षेत्रों में भी काम हो रहा है। बिहार का औद्योगिक निवेश बढ़ा है। एससी-एसटी को दो करोड़ रुपए का टर्म लोन दिया जाएगा। समृद्ध भारत बनाने वाला यह बजट है। विपक्ष को बजट के बारे में कुछ भी पता नहीं है और वह केवल अनाप-शनाप बयान बाजी करते हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एससी-एसटी के रूप में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करें। इस अवसर पर औरंगाबाद के एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक अशोक सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अशोक मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, सुनील चौबे, कार्यवाहक प्रमुख लव सिंह, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह, दीपक कुमार, रामजी सिंह, हरेंद्र सिंह, राहुल कुमार, धर्मेन्द्र शर्मा, दीपक कुमार सिंह, सूरज कुमार राय, शत्रुघ्न उर्फ मुन्ना आदि मौजूद थे। --------------------------------------------------------------------------- औरंगाबाद जिले में कृषि विश्वविद्यालय खुलवाने के लिए प्रयास किया जाएगा। उक्त बातें प्रभारी मंत्री डॉ संतोष सुमन ने कही। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में स्ट्रॉबेरी और अमरूद की खेती हो रही है साथ ही नए प्रयोग हो रहे हैं। कृषि विश्वविद्यालय बनने से नए शोध और किसानों को सहूलियत होगी। उन्होंने कुटुंबा से चुनाव लड़ने की संभावना को खारिज किया। कहा कि एनडीए का जो भी प्रत्याशी यहां से लड़ेगा, वह उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने अपना पहला चुनाव यहीं से लड़ा था इसलिए विशेष लगाव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें