पेंशनर समाज की बैठक में स्थापना दिवस मनाने का निर्णय
बिहार पेंशनर समाज की कुटुंबा प्रखंड इकाई की बैठक अंबा में हुई। नए वर्ष की पहली बैठक में उपस्थित पेंशनरों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। आयकर विषयों पर चर्चा हुई और राजकिशोर पांडेय को कोषाध्यक्ष मनोनीत...
अंबा, संवाद सूत्र। बिहार पेंशनर समाज के कुटुंबा प्रखंड इकाई की बैठक सोमवार को राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में अंबा में हुई। नए वर्ष की यह पहली बैठक थी। उपस्थित पेंशनरों ने एक-दूसरे को नए साल की मुबारकबाद दी। बैठक में आयकर से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से सचिव राजकिशोर पांडेय को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बताया गया कि पूर्व कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद तिवारी अस्वस्थ चल रहे हैं। सदस्यों ने सर्वसम्मति से पेंशनर स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया इस मौके पर राजकिशोर पांडेय, अर्जुन भगत, देवशरण राम, यदुवंश मौआर, योगेश्वर राम, तिलेश्वरी देवी गोकुल पांडेय आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।