बेढ़नी में शिविर लगा कर प्रशासन ने सुनी लोगों की समस्याएं, हुआ समाधान, पेज 4 लीड
जॉब कार्ड का किया गया वितरण, विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे जित कार्यक्रम में मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण करते डीएम व अन्य लोग औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि देव प्रखंड के बे
देव प्रखंड के बेढ़नी पंचायत सरकार भवन के मैदान में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में यह आयोजन हुआ। इस मौके पर सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। स्टॉल लगाकर आम जनों की समस्या की जानकारी लेते हुए निष्पादन किया गया। डीएम श्रीकांत शास्त्री, एडीएम ललित भूषण रंजन और डीडीसी अभ्येन्द्र मोहन सिंह ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बेढ़नी पंचायत के मुखिया मनोज कुमार सिंह ने मुख्य अतिथियों को शॉल देकर सम्मानित किया। डीएम ने कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के बारे में जानकारी दी। कहा कि शिविर का आयोजित करने का उद्देश्य लंबित कार्यों का निष्पादन उनके घर पर पहुंच कर करना है। कहा कि वे प्रत्येक दिन जनता दरबार में शिकायतों पर सुनवाई करते हैं। 15 से 20 लोग प्रतिदिन जनता दरबार में आते हैं। उनकी बातों को सुन कर समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाता है। सुदूरवर्ती इलाके जो कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र हुआ करते थे, ऐसी जगह पर जिला प्रशासन की टीम पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुन कर उसका निदान करती है। कई लोग शिकायतों के समाधान के लिए प्रखंड कार्यालय जाते हैं लेकिन अब उन समस्याओं का निदान करने के लिए गांव में ही सभी विभागों के स्टाल के माध्यम से शिविर लगाया गया है। सड़क, सिंचाई, पानी, बिजली एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को जान कर उसका समाधान किया जाएगा। विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए स्टॉल लगाए गए हैं। स्टॉल के अलावा कोई भी अन्य समस्या लगे तो उनके पास आकर मिलें। सभी वरीय पदाधिकारी यहां पर उपस्थित हैं और हर किसी की समस्या का समाधान किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। नल जल, राशन कार्ड, सड़क, प्रमाण पत्र आदि को लेकर शिकायतें रखी गई। सभी समस्याओं का निराकरण करने को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। सामाजिक पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन, पेंशन योजना, निःशक्ता पेंशन योजना आदि का पंजीकरण, बैंकिंग शिविर में खाता खोलने और वित्तीय पोषण से संबंधित सेवाओं की सुविधा दी गई। मनरेगा जॉब कार्ड धारकों का पंजीकरण करते हुए इसका वितरण किया गया। राशन कार्ड बनाने, नल जल योजना, कौशल विकास योजना, स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता पंजीकरण का कार्य भी यहां किया गया। स्वास्थ्य शिविर दवा एवं अन्य चिकित्सीय सामाग्रियों का वितरण, नेत्र परीक्षण एवं चश्मा, खून जांच, आयुष्मान भारत कार्ड, बाल संरक्षण इकाई के द्वारा संचालित पेंशन योजना एवं अन्य लाभार्थी योजना का लाभ दिलाया गया। इस अवसर पर एडीएम ललित भूषण रंजन, डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, सिविल सर्जन विनोद कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा, डीपीएम, डीआरसीसी प्रबंधक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।