मदनपुर के किसान परिभ्रमण पर नागपुर रवाना
बिहार होर्टिकल्चर डेवलपमेंट सोसायटी के तहत किसानों के लिए एक पांच दिवसीय सह आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। रामजन्म महतो और पंकज कुमार सिंह को उन्नत खेती और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से...

मदनपुर, एक संवाददाता। बिहार होर्टिकल्चर डेवलपमेंट सोसायटी, पटना के तत्वावधान के प्रशिक्षण कार्यक्रम व परिभ्रमण को यहां के किसानों के साथ अनुभव साझा करेंगे। यहां के दो किसान चेईं निवासी रामजन्म महतो और पलकिया निवासी पंकज कुमार सिंह का चयन किया गया था। किसानों को उन्नत खेती करने और जलवायु परिवर्तन के आलोक में पैदावार बढ़ाने का गुर सिखाने के लिए पांच दिवसीय सह आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। किसान रामजन्म महतो और पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एफपीओ से जुड़े किसानों के साथ प्रशिक्षण में बताए गए ज्ञान विज्ञान की बातें और कृषि उन्नत वैज्ञानिक विधि से किए जाने वाले कृषि कार्य को साझा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।