आवास योजना के लाभार्थी को बीडीओ ने दिया स्वीकृत पत्र
ओबरा प्रखंड में बीडीओ मो. यूनुस सलीम ने आवास योजना के 20 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र जारी किए। यह लाभार्थी 2018 की सूची में शामिल थे लेकिन उन्हें पहले आवास का लाभ नहीं मिला था। अमिलौना, सरसौली और...

ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में बुधवार को आवास योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र बीडीओ मो. यूनुस सलीम के द्वारा दिया गया। प्रखंड क्षेत्र के 20 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र बीडीओ के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। अमिलौना पंचायत में पांच, सरसौली में पांच, रतनपुर पंचायत में पांच लाभार्थियों को पत्र उपलब्ध कराया गया है। बीडीओ ने बताया कि केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार की निर्देश पर वैसे लाभुक जिनका नाम वर्ष 2018 में सूची में अंकित था और किसी कारणवश उन्हें आवास का लाभ नहीं मिल पाया था, उन्हें स्वीकृति पत्र दिया गया है। पूर्व में जिन लाभार्थियों ने अपना आवास पूर्ण लिया था, वैसे 20 लाभार्थियों को आवास की चाबी उपलब्ध कराई गई है। मौके पर पर्यवेक्षक अमन कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।