सदन में उठाई जाएगी सेविका-सहायिका को सरकार कर्मचारी का दर्जा देने की मांग
नगर भवन में सम्मेलन का हुआ आयोजन, सांसद ने सदन में मामले को उठाने का दिया आश्वासन बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन एक्टू की जिला शाखा के तत्वावधान में रविवार को औरंगाबाद के कलेक्ट्रेट स्थित
बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन एक्टू की जिला शाखा के तत्वावधान में रविवार को औरंगाबाद के कलेक्ट्रेट स्थित अनुग्रह नगर भवन में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद के सांसद अभय कुमार सिन्हा और काराकाट के सांसद राजाराम सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बसंती देवी ने की वहीं संचालन प्रवक्ता शिवकुमार राम ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में संघ की राष्ट्रीय महासचिव और एमएलसी शशि यादव, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी रंजना यादव शामिल रहीं। औरंगाबाद के सांसद ने कहा कि सेविका-सहायिका की मांग उचित है और सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। वह उनकी मांगों को लेकर सदन में आवाज उठाएंगे। कहा कि सरकार उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दे। जितना काम आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका से लिया जाता है, उतना मानदेय उन्हें नहीं मिलता है। काराकाट के सांसद ने भी उनकी मांगों का समर्थन किया। कहा कि वह उनकी मांगों के साथ मजबूती से खड़े हैं। इस सरकार में केवल भेदभाव होता है और गरीबों की मांगों को अनदेखा किया जाता है। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा सेविका को 26 हजार और सहायिका को 15 हजार रुपए मासिक भुगतान किया जाए। सेविका-सहायिका के निधन के बाद उनके आश्रितों को एकमुश्त राशि और अनुकंपा के आधार पर नौकरी की सुविधा देने की मांग भी की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सेविका-सहायिका को मानदेय काफी कम मिलता है उन्हें अलग से प्रोत्साहन राशि भी दी जानी चाहिए। इसके साथी सेविका-सहायिका को पर्यवेक्षक के पद पर बहाल करने की भी मांग उठाई गई। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेंदु, उदय उज्जवल, जिला सचिव देवबली सिंह, मीडिया प्रभारी पंकज कुमार, जिला प्रभारी प्रमिला कुमारी, गुड़ी कुमारी, अनुराधा कुमारी, शंकर प्रसाद, दिनेश कुमार यादव, अशोक चौधरी, विपिन बिहारी सिंह, भोला यादव, विमला कुमारी, राजमणि कुमारी, उर्मिला कुमारी, करुणा सिन्हा, सुचिता कुमारी, लीलावती देवी, बिंदा कुमारी, मालती कुमारी, बबीता कुमारी, पुष्पा कुमारी, विभा देवी, पूनम कुमारी, संगीता कुमारी, शांति कुमारी, संजू कुमारी, सेविका अनीता मिश्रा, पूनम, रेखा कुमारी, वीणा कुमारी, श्वेता कुमारी, बिंदु कुमारी, कुमारी सविता, शकुंतला कुमारी, चिंता कुमारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।