स्मार्ट मीटर लगाने के फैसले को वापस ले सरकार: बसपा
जिला प्रशासन के विरुद्ध बसपा का रोषपूर्ण प्रदर्शन के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद राम ने की तथा सभा
बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई के बैनर तले सोमवार को जिला मुख्यालय के दानी बिगहा बस स्टैंड में जिला प्रशासन के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद राम ने की तथा सभा का संचालन जिला महासचिव रामजीवन दास ने किया। पार्टी के मुख्य जोन इंचार्ज ई. सुरेश कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शन हसपुरा प्रखंड में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमे व डीएम के तानाशाही रवैए के विरोध में आयोजित किया गया है। उन्होंने फर्जी मुकदमा को अविलंब वापस लेने, बीपीएल परिवारों को कैंप लगाकर फ्री बिजली कनेक्शन देने एवं फ्री बिजली प्राप्त कराने, सहायक विद्युत अभियंता एवं दोषी अधिकारियों पर तत्काल एफआईआर कराने, अरवल जिलाध्यक्ष से डीएम का सामंजस्य स्थापित करना तथा हसपुरा एवं औरंगाबाद बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराकर आरोपियों पर कार्रवाई कराना शामिल है। बसपा नेताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर से गरीबों को परेशानी हो रही है। गरीबों के पास पैसा नहीं है और सरकार उन्हें परेशान कर रही है। गरीबों के नाम पर योजनाएं शुरू की गई लेकिन उसका लाभ उन्हें नहीं मिलता है। इस मौके पर मो. अखलाक खान, दिनेश राम, अरवल जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव, जिला प्रभारी विजय राम, जिला उपाध्यक्ष खुर्शीद आलम, संजय राम, श्यामदेव निराला, सौरभ कुमार, शोभा देवी, रानी देवी, हरिमोहन राम, नंदलाल राम समेत अन्य लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।