Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsBad Condition of Rural Road Near Simra Turn Causes Traffic Hazards

बाईपास का काम करने वाले सड़क की बदहाली बनी मुसीबत

राष्ट्रीय राजमार्ग के सिमरा मोड से निकलती है सड़क, नवीनगर रोड में मिलती है जाम होने की स्थिति में इसी पथ का सहारा लेते हैं वाहन चालक फोटो- 29 अप्रैल एयूआर 12 कैप्शन- टूटी हुई स

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 29 April 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
बाईपास का काम करने वाले सड़क की बदहाली बनी मुसीबत

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 के सिमरा मोड़ से निकलने वाली ग्रामीण सड़क बदहाल अवस्था में है। यह सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि इस पर वाहनों का परिचालन लगभग असंभव है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं, जिसके कारण वाहन चालकों को हिचकोले खाते हुए सफर करना पड़ता है। यात्री बसें भी इसी रास्ते से गुजरती हैं, लेकिन कब कोई वाहन पलट जाए, यह कहना मुश्किल है। यह सड़क सिमरा मोड़ से शुरू होकर नवीनगर रोड तक जाती है। अंबा बाजार में जाम लगने पर वाहन चालक इसी वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेते हैं। हाल ही में जब अंबा-नवीनगर मुख्य मार्ग के चिल्हकी मोड़ से सड़क का जीर्णोद्धार शुरू हुआ, तो लोगों को उम्मीद जगी थी कि सिमरा मोड़ तक का हिस्सा भी दुरुस्त हो जाएगा लेकिन पंचदेव धाम मोड़ से सिमरा मोड़ तक करीब 2 किलोमीटर का हिस्सा अब भी ऊबड़-खाबड़ और जर्जर बना हुआ है। एनएच के सिमरा मोड से पिपरा मोड तक बाईपास बनने का मामला पिछले कई वर्षों से आधार में लटका है। विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह ने पिछले दिनों सदन में इसके लिए आवाज भी उठाई थी। यह बाईपास पिपरा बिगहा, झरहा, सोनवर्षा, नेउरा आदि गांव से होकर गुजरनी है। इसकी कुल लंबाई 11.66 किलोमीटर है तथा इसकी प्राक्कलित राशि 6657.59 लाख रुपए है। इसे प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें