Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsAwareness Drama on Drug De-addiction Held in Goah

नशा मुक्ति पर नाटक का किया गया मंचन

गोह प्रखंड के उपहारा थाने के डंडवां गांव में नशा मुक्ति पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। शिक्षक रविनन्दन के निर्देशन में नाटक के जरिए नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। कई कलाकारों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 6 Feb 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
नशा मुक्ति पर नाटक का किया गया मंचन

गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड के उपहारा थाने के डंडवां गांव में नशा मुक्ति पर आधारित नाटक का मंचन शिक्षक रविनन्दन के निर्देशन में किया गया। निर्देशक ने बताया कि नशा एक अभिशाप नाटक के माध्यम से नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। अभिनय में रंजीत यादव, दीपक पासवान, रंधीर यादव, कुंदन पासवान, मृत्युंजय कुमार, श्रीकांत कुमार, संतोष कुमार रंजन, निरंजन पंडित, चंदन कुमार आदि थे। सह निर्देशक सत्यानंद प्रसाद एवं दीपक कुमार साह ने कलाकारों की प्रशंसा की है। आरोपित के घर चिपकाया इश्तिहार गोह, संवाद सूत्र। गोह पुलिस ने स्थानीय निवासी जितेंद्र चंद्रवंशी के घर इश्तिहार चिपकाया है। पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि 3 साल पूर्व धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज हुई थी जिसका वह आरोपी है। लंबे समय सुबह फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर इश्तिहार चिपकाया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पवई गांव के समीप एक बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया। इस घटना में बाइक सवार रफीगंज थाना अंतर्गत शिहुली खैरा निवासी महेंद्र मिस्त्री का 24 वर्षीय पुत्र सोनू विश्वकर्मा बुरी तरह घायल हो गया। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने बताया कि वह अपनी बहन गीता देवी और भांजा ऋतिक को लेकर लेकर आ रहा था। पवई के समीप उसकी बाइक एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गई। ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए लाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें