आदर्श विवाह जागरुकता समारोह का आयोजन आज
औरंगाबाद में मंगलवार को आदर्श विवाह जागरुकता समारोह का आयोजन होगा। इस समारोह का उद्घाटन सिन्हा कॉलेज के प्राचार्य और अन्य प्रमुख व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में विवाह गीत प्रतियोगिता और...

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आदर्श विवाह जागरुकता समारोह का आयोजन मंगलवार को होगा। इसको लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जनेश्वर विकास केंद्र के अध्यक्ष रामजी सिंह ने किया। कार्यक्रम संयोजक आदित्य श्रीवास्तव उपस्थित थे। सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि समारोह का उद्घाटन सिन्हा कॉलेज के प्राचार्य सुधीर कुमार मिश्रा, पंचदेव धाम के संस्थापक अशोक कुमार सिंह एवं पैक्स अध्यक्ष शंभू पांडेय करेंगे। दे दिया घर का दीया, फिर भी कहते क्या दिया विषय पर संगोष्ठी आयोजित होगी। इस मौके पर पारंपरिक विवाह गीत प्रतियोगिता होगी। इसके तहत पुराने और परंपरा से जुड़े गीतों को शामिल किया जाएगा। प्रो. संजीव रंजन, कवि लवकुश प्रसाद सिंह, उज्जवल रंजन, प्रो. दिनेश प्रसाद, लालदेव प्रसाद, प्रमोद कुमार सिंह, आदित्य श्रीवास्तव उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।