Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsAurangabad Task Force Meeting on Rice Procurement Led by DM Shrikant Shastri

15 जून तक शत प्रतिशत सीएमआर की होगी आपूर्ति

औरंगाबाद में धान अधिप्राप्ति एवं कृषि टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में हुई। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बैठक की अध्यक्षता की। डीसीओ ने बताया कि विभिन्न समितियों द्वारा 2,37,346.223 मीट्रिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 26 April 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
15 जून तक शत प्रतिशत सीएमआर की होगी आपूर्ति

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। धान अधिप्राप्ति एवं कृषि टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित की गई। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने इसकी अध्यक्षता की। धान अधिप्राप्ति से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक में डीसीओ ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न समितियों कुल दो लाख 37 हजार 346.223 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसके समतुल्य सीएमआर राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति किया जाना है। 24 अप्रैल तक 79862. 635 मीट्रिक टन सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को की गई है। सीएमआर आपूर्ति की निर्धारित तिथि 15 जून है। निर्धारित तिथि तक सीएमआर जमा करने हेतु प्रतिदिन 55-60 लॉट सीएमआर जमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथि तक शत-प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति कराने हेतु सभी मिलरों को ट्रकों की संख्या एवं जीपीएस की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल, जिला कृषि पदाधिकारी रामईश्वर प्रसाद, डीसीओ मनोज कुमार चौधरी एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें