ओरा पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी का नामांकन अस्वीकृत
कुल 47 नामांकन पत्र हुए थे जमा रान ओरा पैक्स अध्यक्ष की प्रत्याशी रीता देवी का नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिया गया। इसमें कुछ त्रुटियां पाई गई थीं जि
औरंगाबाद सदर प्रखंड अंतर्गत पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार को संवीक्षा का कार्य संपन्न किया गया। इस दौरान ओरा पैक्स अध्यक्ष की प्रत्याशी रीता देवी का नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिया गया। इसमें कुछ त्रुटियां पाई गई थीं जिसके बाद आवेदन अस्वीकृत करते हुए प्रत्याशी को इसकी जानकारी दे दी गई। सदर प्रखंड के बीडीओ रमन कुमार सिन्हा ने संवीक्षा कार्य में भाग लिया। बताया गया कि अध्यक्ष पद के लिए 47 नामांकन पत्र जमा हुए थे जिसमें से एक आवेदन को अस्वीकृत करते हुए 46 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 170 आवेदन जमा हुए थे। सभी की जांच की गई और उन्हें स्वीकृत कर दिया गया। कार्यकारिणी में किसी भी आवेदन को अस्वीकृत नहीं किया गया है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि 22 नवंबर को नाम वापसी का दिन निर्धारित है। इसके बाद प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके साथ ही प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। 29 नवंबर को मतदान और 30 नवंबर को मतगणना होगी। मतगणना का कार्य अनुग्रह मध्य विद्यालय में संपन्न किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।