Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादAurangabad NH-2 jammed in Barun for three days passerby halkan

औरंगाबाद : बारुण में एनएच-2 तीन दिनों से जाम, राहगीर हलकान

औरंगाबाद जिले की लाइफ लाइन मानी जाने वाली एनएच-2 की हालत बेहद बुरी है। शुक्रवार की सुबह से यहां जाम की समस्या उत्पन्न हुई, जो रविवार की देर शाम तक जारी रही। लगातार जाम से यात्रियों को काफी परेशानी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 2 Dec 2019 12:54 AM
share Share

औरंगाबाद जिले की लाइफ लाइन मानी जाने वाली एनएच-2 की हालत बेहद बुरी है। शुक्रवार की सुबह से यहां जाम की समस्या उत्पन्न हुई, जो रविवार की देर शाम तक जारी रही। लगातार जाम से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सोन नदी पर बने नये पुल का सस्पेंशन ज्वाइंट टूट जाने से एनएचएआई के द्वारा पुल पर आवागमन को बंद कर दिया गया है। प्रतिदिन हजारों गाडि़यां पुराने पुल से आर-पार हो रही हैं, जिससे गाड़ी पार करने में दिक्कतें आ रही हैं। अभी सारी गाडि़यां पुराने पुल से ही पार की जा रही हैं। पुराने पुल की हालत भी काफी खराब ही है। पुल की मरम्मत करके काम चलाया जाता था, लेकिन इस समय ऐसी स्थिति बनी है कि पुराने पुल का प्रयोग करना मजबूरी बन गई है। इसके साथ स्कूली वाहन एवं अन्य यात्रियों को आने-जाने में काफी समस्या हो रही है। बारूण में केशव मोड़ पर चौराहा होने की वजह से यहां काफी संख्या में जाम लगा हुआ है। सोन नदी पुल का सस्पेंशन ज्वाइंट टूट जाने से अब पुल निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवार उठ रहे हैं। नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नागेश सिंह ने बताया कि सोन नदी पर पुल का सस्पेंशन ज्वाइंट टूट जाने से जाम की समस्या बनी है। तीन चार दिनों तक ज्वाइंट की मरम्मत कराई जाएगी। औरंगाबाद के एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि लगभग दस दिनों तक परेशानी बनी रह सकती है। पुल पर जाम लगने की सूचना मिली थी जिसको लेकर पुलिस बलों की तैनाती की गई है। 24 घंटे यहां पुलिस टीम मौजूद रहेगी। एक ही पुल से गाड़ियों के आने और जाने की वजह से यह दिक्कत हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें