बेंगलुरु टेक समिट में शामिल हुए इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र
बेंगलुरु टेक समिट में औरंगाबाद राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में तकनीकी विशेषज्ञों, कंपनियों और स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया। 2047 तक विकसित भारत के लिए स्टार्टअप और तकनीक की...
रफीगंज, संवाद सूत्र। बेंगलुरु टेक समिट में औरंगाबाद राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, अरथुआ की टीम ने शिरकत किया। इस टीम में महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल इंचार्ज प्रो आंनद राज व कंप्यूटर साइंस के द्वितीय वर्ष के छात्र नीतीश कुमार शामिल थे। इस कार्यक्रम में विश्व के 30 देशों से तकनीकी विशेषज्ञ, एम्बेसी, हजारों कंपनियां एवं स्टार्टअप्स ने शिरकत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य नई तकीनीक इनोवेशन पर परिचर्चा था। वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प में स्टार्टअप, तकनीक एवं इन्नोवेशन की भूमिका पर दुनिया भर के विशेषज्ञों द्वारा परिचर्चा हुई। प्राचार्य डॉ प्रशान्त मणि ने बताया कि प्रतिभागियों को विभाग द्वारा बेंगुलुरू टेक समिट में शामिल होने के लिए नामित किया गया था। ऐसे आयोजन से इंडस्ट्रीज, स्टार्टअप व टेक्नोलॉजी को लेकर नेटवर्किंग में फायदा होता है और दुनिया मे चल रहे इन्नोवेशन से रूबरू होने का मौका मिलता है। स्टार्टअप सेल इंचार्ज ने बताया कि टीसीएस सहित कई कंपनियों एवं नीदरलैंड, अमेरिका, इजरायल एवं जापान की कंपनियों एवं एम्बेसी के साथ स्टार्टअप एवं इन्नोवेशन में सहयोग के लिये बात हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।