Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादAurangabad DM Orders Rescue of Child Laborers from Gopal Hotel

छापेमारी कर तीन बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त

औरंगाबाद में श्रम संसाधन विभाग के धावा दल ने मदरसा रोड स्थित गोपाल होटल से तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। नियोजक पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। दोषी नियोजक को 20 हजार से 50 हजार रुपये तक का...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 22 Nov 2024 09:52 PM
share Share

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद डीएम के निर्देश के आलोक में श्रम संसाधन विभाग के धावा दल द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण कर मदरसा रोड स्थित गोपाल होटल से तीन बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया। इस मामले में नियोजक पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विजेन्द्र कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संतोष सिंह एवं नगर थाना पुलिस की टीम शामिल थी। बताया गया कि बाल श्रम निषेध एवं विनिमयन अधिनियम के अंतर्गत दोषी नियोजक को छह माह से दो वर्ष तक के कारावास एवं 20 हजार रुपए से 50 हजार रुपए तक जुर्माने की सजा हो सकती है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के आलोक में दोषी नियोजक से 20 हजार रुपए की राशि जिला बाल कल्याण एवं पुनर्वास कोष में जमा कराई जाएगी। विमुक्त बाल श्रमिक को पुनर्वास हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष से 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें