Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsAurangabad District Launches Road Safety Awareness Month with Ratha Rally

सड़क सुरक्षा माह पर हेलमेट सहित वाहनों की होगी जांच, पेज 4 लीड

औरंगाबाद में हुई शुरुआत, जागरूकता रथ को किया गया रवाना, सड़क सुरक्षा माह मनेगा आत होने पर शनिवार को जागरूकता रथ को रवाना किया गया। 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाए जाने वाले इस का

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 18 Jan 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on

औरंगाबाद जिले में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत होने पर शनिवार को जागरूकता रथ को रवाना किया गया। 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाए जाने वाले इस कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का अनुपालन करने की भी अपील की। डीटीओ शैलेश कुमार दास ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह मनाया जाता है। इसको लेकर कई तरह के कार्यक्रम चलाए जाएंगे। डीडीसी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, उपनिर्वाचन पदाधिकारी मो. गजाली, सुजीता, इमरान मौजूद रहे। बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह के मौके पर कई तरह के कार्यक्रम होने हैं। 21 जनवरी को ट्रक और ट्रैक्टरों पर लगने वाले रिफ्लेक्टिव टेप की जानकारी ली जाएगी। इसकी औचक जांच की जाएगी और जिन गाड़ियों पर यह नहीं रहेगा, उस पर इसे लगाया जाएगा। 23 जनवरी को बिना मानक वाले हेलमेटों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए हेलमेट बिक्री केंद्र का भ्रमण किया जाएगा। गुणवत्तापूर्ण वाले हेलमेट विक्रेताओं को प्रोत्साहित करते हुए बिना मानक वाले हेलमेट की बिक्री करने वाले विक्रेताओं पर कार्रवाई होगी। औरंगाबाद जिले में कम से कम 10 विक्रय केंद्र का भ्रमण किया जाएगा। इसी दिन गलत दिशा में वाहन चलाने वाले हेलमेट, सीट बेल्ट और नाबालिकों द्वारा गाड़ी चलाने पर वाहन जांच करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। बसों और टेंपो में क्षमता से अधिक यात्रियों को बिठाने पर विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। 25 जनवरी को नियमों के अनुसार पूर्व में निर्मित और संचालित ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की जांच की जाएगी। 28 जनवरी को विद्यालयों में चलने वाले वाहनों के प्रदूषण, फिटनेस की जांच की जाएगी। शिविर लगाकर प्रदूषण एवं फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इसके अलावा जुर्माना भी लगाया जाएगा। 30 जनवरी को साइकिल विक्रय केंद्र का भ्रमण होगा। विक्रेताओं को प्रोत्साहित करने और सामान्य साइकिल विक्रेताओं को न्यूनतम 10 रिफ्लेक्टरों के साथ बिक्री करने के लिए कहा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें