जिले में कक्षा-5 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक
औरंगाबाद जिले में बढ़ती ठंड के कारण कक्षा-5 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने आदेश जारी किया कि 8 जनवरी तक सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में कक्षा-5 तक की...
औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद जिले में बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए कक्षा-5 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने रविवार की शाम इस संबंध में एक आदेश जारी कर दिया। जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि जिले में सबसे अधिक ठंड तथा सुबह और शाम में कम तापमान हो रहा है। इसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में जिसमें कि प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं, कक्षा 5 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। यह रोक 8 जनवरी तक जारी रहेगी। कक्षा-6 से उपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सावधानी के बीच जारी रहेंगी। विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि उक्त आदेश के अनुरूप ही शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।