Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsAurangabad Cricket Mahakumbh Festival with Bhojpuri Singer Pawan Singh

गेट स्कूल में क्रिकेट महाकुंभ सह गौरव उत्सव आज

औरंगाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट महाकुंभ सह औरंगाबाद गौरव उत्सव कार्यक्रम का आयोजन रविवार को होगा। मुख्य अतिथि भोजपुरी गायक पवन सिंह होंगे। फाइनल मैच का आयोजन 3 फरवरी को हुआ था, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 9 Feb 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
गेट स्कूल में क्रिकेट महाकुंभ सह गौरव उत्सव आज

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा क्रिकेट महाकुंभ सह औरंगाबाद गौरव उत्सव कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया जाएगा। इस संबंध में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भोजपुरी गायक पवन सिंह शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में जो लीग मैच का आयोजन किया जा रहा था, उसका फाइनल मैच पुलिस लाइन में 3 फरवरी को संपन्न हो गया है। उसमें से विजेता, उपविजेता सहित अन्य खिलाड़ियों को गेट स्कूल मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा भव्य तरीके से पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कुछ अन्य कलाकार भी शामिल होंगे जिसमें शिल्पी राज, निरंजन विद्यार्थी, तान्या मौआर, विजय चौहान और सौरभ सम्राट शामिल हैं। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, सचिव उज्जवल सिंह रिशु, कोषाध्यक्ष शशांक शेखर आशु, सह सचिव अमित अखौरी आदि इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें