Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsApproval Granted for Seven Health Centers in Kutumba Assembly Constituency

अस्पताल भवनों के निर्माण को 3.85 करोड़ की स्वीकृति

कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में सात स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निर्माण को स्वीकृति मिली है। इन भवनों का निर्माण 3.85 करोड़ रुपए की लागत से होगा। ग्रामीणों ने अस्पताल भवन के निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 17 Jan 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on

अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सात स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निर्माण को स्वीकृति मिली है। इस आशय का पत्र राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुभाष भगत ने जारी किया है। बताया गया है कि कुटुंबा प्रखंड के वर्मा, डुमरी व परता में, देव प्रखंड के ढिबरा व पचोखर में तथा नवीनगर प्रखंड के रामनगर और सरातू में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का निर्माण होना है। प्रत्येक भवन 55 लाख रुपए की लागत से बनेगा। स्वीकृत सभी भवनों की निर्माण लागत 3.85 करोड़ रुपए है। विधायक राजेश कुमार के निजी सहायक रामपति राम ने कहा कि अस्पताल भवनों के निर्माण को स्वीकृति मिलने से ग्रामीण उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ग्रामीणों ने अस्पताल भवन के निर्माण की मांग रखी। बधाई देने वालों में नीलम सिंह संतन सिंह, सविता देवी, नंदकिशोर यादव, बिट्टू कुशवाहा, मंटू कुशवाहा, वीरेंद्र मेहता, रामाकांत पांडेय, अकबर अली, उदल मेहता, राजदेव मेहता, अरमान खान, अजय मेहता, संजय मेहता, अविनाश राम, अरुण यादव, दिलीप यादव, भरदुल यादव, प्रमोद राम, युगल यादव, पुटू यादव, सुरेश यादव, शेखर गुप्ता, सोनू यादव, मुन्ना यादव, संतोष यादव, रवि कुमार सिंह, नरेश राम, सरयू यादव, श्याम बिहारी पासवान शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें