Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsAnger Erupts in Jakheem Village Over Cemetery Land Dispute in Rafiganj

जाखिम गांव में कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर विवाद

फ़ोटो- 29 अप्रैल एयूआर 18 - मंगलवार को ग्रामीणों से मिल कर जानकारी लेते लोजपा नेता रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड के कजपा पंचायत

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 29 April 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
जाखिम गांव में कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर विवाद

रफीगंज प्रखंड के कजपा पंचायत अंतर्गत जाखिम गांव में गैरमजरूआ भूमि पर कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर इस कार्रवाई का विरोध किया। सूचना मिलने पर लोजपा प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बात की। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। कहा कि गैरमजरूआ भूमि पर सभी वर्गों का समान अधिकार है। किसी एक पक्ष द्वारा इस पर कब्जा करना न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने प्रशासन से दस्तावेजों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई करने का आग्रह किया। इस बाबत उन्होंने सीओ रामकुमार रमन से बात कर कब्रिस्तान घेराबंदी के लिए जारी एनओसी को रद्द करने और निर्माण रोकने की मांग की। उन्होंने विधायक नेहालुद्दीन पर एक समुदाय को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। महादलित समुदाय के लोगों ने गांव का एकमात्र चापाकल तोड़ देने का मामला रखा। इस अवसर पर अनिल मिश्रा, सरपंच समदर्शी सिंह, शशिभूषण मिश्रा, संजय सिंह, सुनीता देवी, नदिया देवी, द्वितीया देवी, बसंती देवी, कौशल्या देवी, जवाहर यादव, रविंद्र मेहता, हसन पासवान, शमशेर महतो, राहुल कुमार, राकेश कुमार, राकेश रिकियासन, दीप नारायण पासवान, गुड्डू साव, श्रुति देवी, ज्ञांती देवी, रामरती देवी, मुनवा कुंवर आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें