गौरी शंकर पहाड़ के तालाब की उडाही की मांग
मदनपुर में गौरी शंकर गुफा मंदिर के पास का प्राचीन तालाब धीरे-धीरे मिट रहा है। यह तालाब भगवान शिव और माता गौरी से जुड़ा है। पानी की कमी के कारण जंगली जानवर गांवों की ओर जा रहे हैं। वन विभाग ने तालाब के...
मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर में सैकड़ों फीट उंची पर्वत श्रृंखला पर गौरी शंकर गुफा मंदिर के समीप का प्राचीन प्राकृतिक तालाब अस्तित्व खो रहा है। बताया जाता है कि सतयुग व त्रेतायुग में भगवान शिव और माता गौरी यहां आए थे। उन्हें प्यास लगी तो उन्होंने अपने त्रिशूल से खुदाई कर पानी निकाला और प्यास बुझाई। इस तालाब में बरसात का पानी रहता है। यहां जंगली पशु पानी पीते हैं। धीरे-धीरे तालाब का अस्तित्व मिट रहा है। वर्षों पूर्व वन विभाग द्वारा उड़ाही कराई गई थी। इसके बाद तालाब की उड़ाही व मरम्मत आज तक नहीं हुई। अब उसमें पानी नहीं रहता है। इससे जंगली जीव-जन्तुओ को परेशानी होती है। पानी की तलाश में जानवर गांवों में चले जाते हैं। जुडाही निवासी रमेश कुमार पासवान ने बताया कि वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को तालाब के जीर्णोद्धार के लिए आवेदन दिया गया है। वनपाल बैजनाथ सिंह ने बताया कि विभाग के पास कोई फंड नहीं है। फंड उपलब्ध होने के बाद जीर्णोद्धार कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।