Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsAccident on NH-19 8 Injured Returning from Maha Kumbh in Prayagraj

प्रयागराज से लौट रहे कार सवार दुर्घटना का हुए शिकार, आठ घायल- पेज-3

बाल बाल बची जान, चालक को झपकी आई और पलट गई कार --------------------------------------------- प्रयागराज में महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार रविवार की अगले सुबह एनएच-19 पर दुर्घटनाग्रस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 23 Feb 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज से लौट रहे कार सवार दुर्घटना का हुए शिकार, आठ घायल- पेज-3

प्रयागराज में महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार रविवार की अगले सुबह एनएच-19 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार आठ लोग घायल हो गए। घायलों में गया जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के धामी टोला निवासी श्यामा कुमारी, राजू रंजन, मंटू कुमार, चेतन राज, खुशबू कुमारी शामिल हैं। इसके अलावा तीन लोगों को मामूली चोटे आई हैं। सभी घायलों का इलाज औरंगाबाद के सदर अस्पताल में कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सभी लोग महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए हुए थे। शुक्रवार को सभी लोग प्रयागराज पहुंचे थे। वहां स्नान करने के बाद शनिवार को दर्शन पूजन किया और फिर वहां से निकल गए। रविवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रतनुआ के पास चालक को झपकी आई और कार अनियंत्रित हो गई। गाड़ी डिवाइडर को पार कार मिट्टी के ढेर पर चढ़ गई और उसका चक्का ब्लास्ट कर गया। गाड़ी किसी तरह मिट्टी के ढेर पर ही रुक गई। इस दौरान गाड़ी का एयरबैग भी खुल गया। कार सवार लोग चीखने चिल्लाने लगे। इसके बाद यहां लोगों की भीड़ लग गई। सभी घायलों को बारी-बारी से निकालकर सदर अस्पताल भिजवाया गया। सदर अस्पताल में डॉक्टर ने घायलों का इलाज किया। कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही थी जिन्हें रेफर कर दिया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। ----------------------------------------------------------------------------------------- जिले में हो चुकी हैं कई दुर्घटनाएं, गई है जान ----------------------------------------------------------------------------------------- महाकुंभ से लौटने वाले कई लोग औरंगाबाद जिला अंतर्गत सड़क दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। इससे पहले जमशेदपुर का एक युवक कार दुर्घटना का शिकार हुआ और उसकी मौत हो गई। मृतक जमशेदपुर निवासी सुशांत ओझा के पिता रमेश ओझा कार चला रहे थे। उन्हें झपकी आई और गाड़ी सड़क किनारे लगे ट्रक से टकरा गई थी। इसके अलावा शनिवार को प्रयागराज से 40 लोगों को लेकर लौट रही एक बस बारुण थाना क्षेत्र में ही दुर्घटना का शिकार हुई। गनीमत रही कि यात्रियों को ज्यादा चोटें नहीं आई। इससे पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरवार गांव निवासी राजकुमार सिंह मोहनियां में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए थे जिसमें उनकी जान चली गई। उनकी महिला रिश्तेदार के अलावा एक चालक की भी मौत हो गई थी। चालक को झपकी आने के बाद यह हादसा हुआ था। बताया जा रहा है कि 12 घंटे से अधिक समय तक लोग गाड़ी में यात्रा कर रहे हैं। जाम की समस्या की वजह से यात्रा लंबी हो रही है। घर पहुंचने की जल्दी में लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें