Hindi NewsBihar NewsAurangabad News842 people investigated in the district one positive

जिले में 842 लोगों की हुई जांच, एक पॉजिटिव

फोटो- 21 मार्च एयूआर 14कैप्शन- अनुग्रह नारायण स्टेशन पर की जा रही जांचऔरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि।जिले में रविवार को 842 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई जिसमें औरंगाबाद का एक व्यक्ति संक्रमित पाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 21 March 2021 08:20 PM
share Share
Follow Us on

जिले में रविवार को 842 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई जिसमें औरंगाबाद का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। इस आशय की जानकारी डीपीएम डॉ कुमार मनोज ने दी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 5 लाख 28 हजार 54 लोगों की जांच कराई गई है जिसमें 5354 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में जिले में संक्रमित लोगों की संख्या पांच है।

हसपुरा में एक व्यक्ति मिला कोरोना संक्रमित

हसपुरा प्रखंड के अमझर शरीफ में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को उसके परिवार के सभी 15 लोगों की रेफरल अस्पताल में लाकर कोराना जांच की गई। परिवार के सभी व्यक्ति निगेटिव पाए गए। कोरोना संक्रमित व्यक्ति मुम्बई से घर लौट रहा था। शनिवार को अनुग्रह नारायण रोड उतरने पर उनकी कोरोना जांच हुई तो उक्त व्यक्ति पॉजिटिव निकला। पॉजिटिव रिपोर्ट निकलते ही जिला प्रशासन ने हसपुरा स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देते हुए उसके घर के सभी सदस्यों को कोरोना जांच का निर्देश दिया। रविवार को अमझर शरीफ संक्रमित व्यक्ति के घर जाकर स्वास्थ्य प्रबंधक डा. शाहीन अख्तर और इंडिया केयर के प्रखंड समन्वयक अताउल्लाह खां सहित स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने संक्रमित व्यक्ति को दवा और उपचार बताते हुए 15 दिनों के लिए होम आइसोलेशन पर रखकर उसके सभी परिवार को एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल लाकर सभी की कोरोना जांच की गई। रविवार को ही आर्मी के बहाली में दौड़ लगाने वाले दस छात्राओं को कोरोना जांच हुई। सभी निगेटिव पाए गए। एएनएम सपना कुमारी, राजेश कुमार टीम में शामिल थे।

अंबा में 97 लोगों की हुई जांच

कुटुंबा प्रखंड में रविवार को 97 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई। सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस आशय की जानकारी हेल्थ मैनेजर दीपक कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में अब तक 239 पॉजीटिव केस आ चुके हैं। प्रखंड में एक भी पॉजिटिव केस नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें