Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबाद5 kg IED Discovered in Madanpur Diffused by Bomb Disposal Squad

पचरुखिया में प्रेशर आईईडी को बरामद कर किया गया डिफ्यूज

मदनपुर पुलिस और 205 कोबरा की टीम ने की कार्रवाई 3 नवंबर एयूआर 3 कैप्शन- बरामद की गई प्रेशर आईईडी मदनपुर, एक संवाददाता मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखि

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 13 Nov 2024 11:05 PM
share Share

मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया लड्डूइया पहाड़ में सर्च अभियान के दौरान पांच किलो वजन की आईईडी बरामद की गई। प्रेशर आईईडी को बम निरोधक दस्ता ने डिफ्यूज कर दिया। जानकारी के अनुसार 205 कोबरा और स्थानीय पुलिस के द्वारा एक संयुक्त रूप सेण तरीके से निकालते हुए जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया। इस संबंध में सदर एसडीपीओ-2 अमित कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश के आलोक में यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। कोबरा के अधिकारी धीरेंद्र पाठक के नेतृत्व में मदनपुर पुलिस इस सर्च ऑपरेशन को चला रही थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व भी दो प्रेशर आईईडी बरामद की गई थी जिसे डिफ्यूज कर दिया गया था। इसके अलावा अन्य सामग्री भी मिली थी। मदनपुर थाना क्षेत्र में पचरुखिया और लंगुराही इलाके में अभी तक सैकड़ों प्रेशर आईईडी बरामद की जा चुकी है। सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा जंगल में विभिन्न रास्तों और कच्ची पगडंडियों पर इस प्रेशर आईईडी को लगाया गया है ताकि सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन पर निकलने पर उन्हें नुकसान पहुंचाया जा सके। निर्धारित वजन बढ़ाने पर बम विस्फोट हो सकता है और इससे भारी नुकसान होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें