385 नए कोरोना मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन हजार के पार
फोटो- 21 अप्रैल एयूआर 16कैप्शन- हसपुरा में कोरोना जांच के लिए लिया जा रहा सैंपलफोटो- 21 अप्रैल एयूआर 14कैप्शन- अंबा में लिया जा रहा कोरोना टीकाऔरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि।जिले में बुधवार को 2869...
जिले में बुधवार को 2869 लोगों की कोरोना की जांच कराई गई जिसमें 385 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3073 हो गई है। इस आशय की जानकारी डीपीएम डॉ कुमार मनोज ने दी है। बुधवार को कोविड केयर सेंटर से 60 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। डीपीएम ने बताया कि जिले में 27 सौ लोगों की जांच का लक्ष्य एंटीजन किट से निर्धारित था जिसके विरुद्ध 1899 लोगों की जांच कराई जा सकी। इसमें 354 लोग पॉजिटिव और 1545 लोग निगेटिव पाए गए। आरटीपीसीआर से 920 लोगों की जांच का लक्ष्य निर्धारित था जिसमें सभी लोग निगेटिव पाए गए हैं। ट्रूनेट से 50 लोगों की जांच का लक्ष्य निर्धारित था जिसे पूरा किया गया। इसमें 31 लोग पॉजिटिव और 19 लोग निगेटिव पाए गए।
सबसे अधिक 138 मरीज औरंगाबाद में मिले
औरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि।
जिले में बुधवार को 385 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिसमें सबसे अधिक 138 मरीज औरंगाबाद प्रखंड के हैं। इस आशय की जानकारी डीपीएम ने दी है। उन्होंने बताया कि 42 मरीज दाउदनगर प्रखंड के, 42 मरीज देव के, 12 मरीज गोह के, 10 मरीज हसपुरा के, 15 मरीज कुटुंबा के, 38 मदनपुर के तथा 88 नवीनगर प्रखंड के हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 5 लाख 85 हजार 659 लोगों की जांच कराई जा चुकी है जिसमें 8736 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 28 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 5661 रिकवर हो चुके हैं।
---------------------------------------------------
जिले में 1189 को पड़ा कोविड-19 का टीका
औरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि।
जिले में बुधवार को 1189 लोगों को कोविड-19 का टीका पड़ा। इस आशय की जानकारी डीपीएम डॉ कुमार मनोज ने दी है। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद प्रखंड में 218, बारुण में 60, दाउदनगर में 60, देव में 99, गोह में 77, हसपुरा में 80, कुटुंबा में 35, मदनपुर में 30, नवीनगर में 195, ओबरा में 167 तथा रफीगंज प्रखंड में 168 लोगों को टीका दिया गया। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।
--------------------------------
अंबा में 103 लोगों की हुई जांच, एक दर्जन से अधिक पॉजिटिव
अंबा। संवाद सूत्र।
अंबा में बुधवार को 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस आशय की जानकारी हेल्थ मैनेजर दीपक कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि रेफरल अस्पताल कुटुंबा में 96 लोगों की जांच हुई है। संक्रमित पाए जाने वाले लोग गोवास, अम्बा, अध्यान खाप, दधपा बिगहा, सोनवर्षा, रसोइया, बभंडीह, कुटुंबा, पोखराही, शिवपुर आदि गांव के हैं तथा एक झारखंड प्रदेश के चतरा का है। प्रखंड परिसर में सात लोगों की जांच की गई जिसमें दो पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रखंड के 5 केंद्र पर वैक्सीनेशन कराया गया है। इन केंद्रों में रेफरल अस्पताल कुटुंबा समेत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंबा, सिमरा, रिसियप व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज का नाम शामिल है। नियमित टीकाकरण को स्थगित किया गया है। शनिवार को नियमित टीकाकरण कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से कोविड गाइड लाइन के अनुपालन की अपील की है और कहा है कि तनिक भी लक्षण दिखने पर अस्पताल में आकर जांच करा लें। यह भी बताया है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन लगातार चल रहा है। इस आयु वर्ग के लोग वैक्सीन लेकर खुद को सुरक्षित कर लें। आरटीपीसीआर जांच के लिए रेफरल अस्पताल में 60 लोगों का सैंपल लिया गया है। इस टीम में विजय कुमार, अमर कुमार, हीरा मोती कुमारी, मार्थिना टूडू, अशोक कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।
हर ग्रामीण परिवार को मिलेगा छह मास्क
15वें वित्त आयोग के अनाबद्ध अनुदान मद की राशि से होगी मास्क खरीद, पंचायत सचिव को मिली जिम्मेवारी
औरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि।
कोरोना के बचाव के लिए हर ग्रामीण परिवार को छह मास्क दिया जाएगा। इस आशय का निर्देश पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जारी किया है। यह जिम्मेवारी पंचायत सचिव को सौंपी गई है और कार्यपालक सहायकों की सेवा लेने की बात कही गई है। पंचायत सचिव और कार्यपालक सहायक घर-घर जाकर मास्क का वितरण करेंगे। बताया गया है कि 15वें वित्त आयोग के अनाबद्ध अनुदान मद की राशि से मास्क खरीद की जाएगी। मास्क की कीमत 15 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। औसतन एक परिवार पर मास्क के लिए सौ रुपए खर्च करने की अनुमति दी गई है। फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाने पर ही मास्क दिया जाएगा। मास्क देने के बाद वितरण पंजी पर हस्ताक्षर या अंगूठा लिया जाएगा। मास्क की खरीद में जीविका ग्राम संगठन, संकुल संघ, उत्पादन कंपनी, खादी भंडार आदि को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि इससे रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि हो सके। आवश्यकतानुसार मास्क उपलब्ध न होने की स्थिति में स्थानीय स्तर पर कपड़े का मास्क तैयार कराया जाएगा। इसमें जिला प्रशासन स्थानीय उद्यमियों की सेवा ले सकती है। सभी लोगों को इसकी जानकारी हो सके इसके लिए पंचायत सचिव लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार कराने को भी कहा गया है। बीडीओ इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।
--------------------------------
कोराना गाइड लाइन पालन करने की अपील
पंचायती राज विभाग ने मास्क का वितरण सुनिश्चित कराते हुए कोरोना गाइड लाइन पालन करने की अपील की है। इस संबंध में एक आम सूचना जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि प्रत्येक व्यक्ति मास्क का उपयोग करे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करें। समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं और सैनिटाइजर का उपयोग करें। कोरोना का तनिक भी लक्षण दिखने पर टेस्टिंग कराए। महामारी की रोकथाम के लिए हर नागरिक का सहयोग जरूरी है।
--------------------------------
एसबीआई में 2 बजे तक ही मिलेगी ग्राहकों को सेवा
औरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि।
भारतीय स्टेट बैंक में 15 मई तक ग्राहकों को प्रातः 10 बजे से दोपहर के 2 बजे तक ही सेवा मिल पाएगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रबंधन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इस अवधि में जमा-निकासी, चेक क्लीयरेंस व अन्य जरूरी कार्य होंगे। गुरुवार से बैंक की शाखाओं में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।
--------------------------------
संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ी, फिर निकले आठ पॉजिटिव
हसपुरा। संवादसूत्र
हसपुरा में प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को रेफरल अस्पताल, चौराही और जखौरा गांव में शिविर लगाकर 133 लोगों की कोरोना जांच की गई। स्वास्थ्य प्रबंधक डा. मो. शाहीन अख्तर ने बताया कि इसमें आठ लोग पॉजिटिव पाए गये। शेष 125 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। संक्रमित मरीजों में हसपुरा, चौराही, डुमरा, काजी बिगहा और दाउदनगर के छक्कू बिगहा, कनाप के रहने वाले हैं। कोरोना जांच कराते हुए दक्ष पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अभिषेक सिंह ने कहा कि सभी लोग कोरोना की जांच करा लें। ताकि इस महामारी पर काबू पाया जा सके। सरकार के निर्देश के अनुसार दो गज दूरी का पालन करते हुए सभी को मास्क जरूर लगाने की सलाह दी। आठ संक्रमित मरीजों में हसपुरा के समाजसेवी मो. एकलाख खां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को परिवार के सभी सदस्यों की जांच करवाएंगे। जो भी इनके संपर्क हैं, उन्हें भी कोरोना की जांच करा लेने की सलाह दी है। संक्रमित मरीजों को चिकित्सकों द्वारा दवा और उपचार बताते हुए होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई। पिछले दो-चार दिनों से हसपुरा इलाके में संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
गोह में एक स्वास्थ्यकर्मी सहित 11 संक्रमित मिले
गोह।संवाद सूत्र
गोह प्रखंड में कोरोना की जांच नियमित रूप से की जा रही है। बुधवार को 137 लोगों की जांच की गई जिसमें से एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित कर्मी के साथ 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अन्य 126 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है। इसके साथ ही गोह में कुल पॉजिटिव की संख्या 114 हो गई है। स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि राहत की बात यह है कि कोई भी संक्रमित व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार नहीं है। गोह में तीन दिनों से लगातार मरीज मिले हैं जो चिंता का विषय है।
175 लोगों की जांच में 32 पॉजिटिव मिले
रफीगंज। संवाद सूत्र।
रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को चिकित्सा पदाधिकारी की देख-रेख में 175 लोगों का सैम्पल लिया गया। लैब टेक्नीशियन नदीम अख़्तर, रवीन्द्र कुमार द्वारा जांच की गई जिसमें 32 लोग पॉजिटिव पाए गए। चिकित्सा पदाधिकारी डा. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसको लेकर वैक्सीन एवं जाच की जा रही है।
--------------------------------
लोगों की सहायता के लिए भाजपा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
--------------------------------
औरंगाबाद। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
औरंगाबाद जिला वासियों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस आशय की जानकारी जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने दी। कोविड-19 से संबंधित किसी भी समस्या को लेकर नंबर 6200826301 पर संपर्क किया जा सकता है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोगों की हर समस्या के त्वरित समाधान के लिए भाजपा कृत संकल्पित है। साथ ही साथ बिहार सरकार ने भी औरंगाबाद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 1800345612 जारी किया है। स्वास्थ्य संबंधी शिकायत टोल फ्री नंबर 104 पर भी दर्ज कराई जा सकती है।
महामंत्री मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि जूम एप से मीटिंग के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि परिस्थिति जरूर विपरीत है लेकिन नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में जो डेडीकेटेड कोरोना सेंटर बनाए गए हैं, मरीज वहां तक नहीं पहुंच रहे और सीधे पटना की ओर जा रहे हैं जिससे पटना की स्थिति थोड़ी विपरीत बनी हुई है। उन्होंने अपील की कि प्रत्येक जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय पर जो सेंटर बनाए गए हैं उनमें 90 प्रतिशत ऑक्सीजन युक्त बेड खाली पड़े हुए हैं। इस बीमारी में बहुत ज्यादा समस्या ऑक्सीजन लेवल को लेकर ही बन रही है जिसका समाधान निचले स्तर पर ही हो सकता है। बिना डॉक्टर के परामर्श के लोग सीधे पटना पहुंचकर अपनी और व्यवस्था दोनों के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जयसवाल ने बताया कि लोगों में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। मास्क का प्रयोग करें और अनावश्यक घर से ना निकलें। भाजपा का हर कार्यकर्ता समाज हित में अपना संपूर्ण योगदान देने के लिए तत्पर है। विश्व के अन्य देश जहां पांच सौ लोगों पर एक डॉक्टर उपलब्ध है, वह भी इस महामारी में त्राहिमाम कर रहे हैं लेकिन भारत मे और खासकर बिहार मे उपलब्ध संसाधनों में अपने चिकित्सकों के बल पर उत्कृष्ट सेवा और सहायता देने का प्रयास चल रहा है। लोग स्वयं भी सुनिश्चित करें कि कोई बिना मास्क अगर घूमता हुआ दिखे तो उसे टोकें। शादी समारोह में सौ से ज्यादा की संख्या ना हो।
ऑक्सीजन की जमाखोरी को रोकने में जुटे अधिकारी
फोटो- 21 अपा्रैल एयूआर 10
कैप्शन- बारूण में जांच करते एसडीओ और अधिकारी
औरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि।
ऑक्सीजन की जमाखोरी रोकने में अधिकारी जुटे हैं। इस क्रम में एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार व एसडीपीओ अनूप कुमार ने बारुण स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हर हाल में इलाज के लिए मरीजों को ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। इसकी जमाखोरी रोकने के लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास में जुटी है। एसडीओ ने कहा कि ऑक्सिजन गैस प्लांट द्वारा विभिन्न जगहों पर वितरण का पर्यवेक्षण कर इस दौरान होने वाले जमाखोरी को रोका जाएगा। यहां से औरंगाबाद के विभिन्न अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर पर ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। इसका नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।
स्थगित हुआ पंचायत निर्वाचन से जुड़ा प्रशिक्षण
औरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि।
पंचायत निर्वाचन से जुड़ा प्रशिक्षण निर्वाचन आयोग ने अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। इस संबंध में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्र जारी किया है। विदित हो कि निर्वाचन के निर्वाचित पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचित पदाधिकारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम 22, 23 और 24 अप्रैल को निर्धारित था। प्रशिक्षण की अगली तिथि की घोषणा निर्वाचन आयोग के द्वारा की जाएगी।
कोरोना जांच सुविधा बहाल करने में लगेंगे अभी कुछ दिन
एक हजार सैंपल की हो सकेगी जांच
आरटीपीसीआर जांच के लिए किया जा रहा था उन्नयन कार्य
फोटो- 21 अप्रैल एयूआर 11
कैप्शन- सिरिस में सेंटर का निरीक्षण करते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
औरंगाबाद। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
औरंगाबाद के सदर अस्पताल में स्थित रेड क्रॉस भवन के एक हिस्से में आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था की जानी है। जांच सुविधा 20 अप्रैल तक ही शुरू होनी थी लेकिन उन्नयन कार्य में लगे कुछ कर्मियों के संक्रमित हो जाने के कारण इसमें अभी समय लगेगा। जानकारी के अनुसार रेड क्रॉस भवन के किस्से में कमरा तैयार किया जा रहा है। इस कार्य में लगे दो से तीन लोग संक्रमित हो गए हैं। अब इस भवन को 30 अप्रैल तक हैंड ओवर किया जाएगा। इसके बाद मशीन लगाने का काम शुरू होगा जिसमें पांच दिन लगेंगे। डीपीएम डॉ कुमार मनोज ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच के लिए मशीन आ गई है। कमरा तैयार होने के बाद मशीन लगा दी जाएगी जिससे 24 घंटे में एक हजार सैंपल की जांच हो सकेगी। वर्तमान समय में रैपिड एंटीजन किट से जांच होने के अलावा आरटीपीसीआर से जांच होती है जिसका सैंपल गया भेजा जाता है। हालांकि उसकी संख्या बेहद कम रह रही है। डीपीएम ने बताया कि 10 मई तक इसे शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। भवन के उन्नयन के लिए टेंडर निकाला गया था और काम को जल्द से जल्द पूरा कराने का प्रयास हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।