औरंगाबाद के बारुण में 20 हजार सीएफटी बालू जब्त, पांच धराये
बारूण प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर बालू के अवैध भंडारण व सोन नदी से अवैध खनन के विरुद्घ शुक्रवार को खनन विभाग ने कई जगहों पर छापेमारी...
बारूण प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर बालू के अवैध भंडारण व सोन नदी से अवैध खनन के विरुद्घ शुक्रवार को खनन विभाग ने कई जगहों पर छापेमारी की। कई वाहनों को जब्त करते हुए हजारों सीएफटी बालू को उठवाया गया।
अवैध बालू खनन व परिवहन के विरुद्घ प्रखण्ड क्षेत्र के मंगरहिया, कदिरपुरा, खरजावा, जानपुर, इंग्लिश व बारुण-दाउदनगर सड़क के किनारे बीती रात से ही जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार, सीओ बसंत कुमार राय और थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने दल बल के साथ छापेमारी की। बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया और साथ ही ट्रक, लोडर तथा बाइक को भी जब्त किया गया। खनन पदाधिकारी ने बारुण थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन मामले में निर्देश मिलने पर बीती रात से छापेमारी जारी है। बारुण-दाउदनगर सड़क में विभिन जगहों पर डम्प बालू स्थल पर छापेमारी की गई। यहां से बालू लदे दो ट्रक, बालू लोड कर रहे एक लोडर एवं लाइनर के साथ दो मोटरसाइकलों को जब्त किया गया है। इस अवैध कार्य मे संलिप्त पांच लोगों को पकड़ा गया है। इस मामले में माली थाना के चिड़ैयाताड़ गांव के ट्रक चालक ब्यास राम, बारुण थाना के तेंदुआ बिंदुलिया गांव के खलासी सुनील कुमार, अवैध बालू लेंडिंग में मदद कर रहे नवीनगर थाना के पतरघटा गांव के मनोज कुमार, रोहतास जिले के तिलौथू थाना के बहेरा गांव के सूर्यदेव यादव, ओबरा थाना के डिहरा गांव के बाबूलाल यादव को पकड़ा गया है। खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध बालू को बंद करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। जिस निजी जमीन पर बालू का भंडारण किया गया है, उसके मालिक के विरुद्घ भी प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। शनिवार की सुबह से हुई छापेमारी में इंग्लिश, गठौली, मंगरहिया व कदिरपुरा गांव से लगभग 20 हजार सीएफटी बालू को जब्त कर उठाया गया है। खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जिन स्थलों से बालू को उठवाया गया है, उसकी जांच के लिए सीओ को सूचित किया गया है। बारुण थाना में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।