Hindi NewsBihar NewsAraria NewsYouth Drug Addiction Awareness DM Calls for Community Support in Bihar

सौ बेडेड अल्पसंख्यक छात्रावास व 620 सीटेड ऑडिटोरियम जिले की बड़ी सौगात

डीएम अनिल कुमार ने युवाओं में मादक पदार्थों की लत के खिलाफ समाज से सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि अररिया में मेडिकल कॉलेज का निर्माण विवाद रहित सरकारी जमीन पर होगा। मुख्यमंत्री की समग्र विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 1 Feb 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
सौ बेडेड अल्पसंख्यक छात्रावास व 620 सीटेड ऑडिटोरियम जिले की बड़ी सौगात

युवाओं में मादक पदार्थों का लत हटाने के लिए समाज आगे आएं: डीएम मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल की जमीन पूरी तरह विवाद रहित, यह बिहार सरकार की जमीन

8.29 करोड़ से सजेगा व संवरेगा जिले का छह नगर निकाय क्षेत्र

ऑनलाइन डॉक्टर कनसलटेंसी में अररिया जिला बार से सूबे में अव्वल

अररिया, एक संवाददाता

डीएम अनिल कुमार ने कहा कि इन दिनों युवा वर्ग मादक पदार्थों की गलत लत से अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। युवाओं के इस लत को छुड़ाने व इसके मजबूत चेन को ब्रेक करने के लिए समाज के लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। अनुरोध है कि समाज के लोग आगे आएं। मादक पदार्थों खिलाफ अभियान चलाने में प्रशासन का सहयोग करें। डीएम श्री कुमार शुक्रवार को आत्ममन कक्ष में मीडिया से रूबरू थे। कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा किये गये शिलान्यास को धरातल पर उतारने व घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित हैं। कहा कि अररिया के रामपुर कोदरकट्टी के जिस जमीन पर मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल बनने जा रही है, वह पूरी तरह विवाद रहित है। वह बिहार सरकार की जमीन है। पूरी तरह खाली परती है जहां कोई आबादी भी नहीं है। मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है।

डीएम ने कहा कि बेलवा में बनने वाली सौ बेडेड अल्पसंख्यक छात्रावास व जिला मुख्यालय में बनने वाली 620 की क्षमता वाले ऑडिटोरियम जिले की बड़ी सौगात है। कहा कि जिले में पहली बार बसंत महोत्सव मनाया जाएगा। इसमें जिले के हरेक लोगों की भागीदारी होनी चाहिए।

प्रेस कांफ्रेस में एसपी अंजनी कुमार, सदर एसडीओ अनिकेत कुमार, डीपीआरओ मनीष कुमार, डीईओ संजय कुमार, सीएस डॉ. केके कश्यप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी आदि मौजूद थे।

8.29 करोड़ से संवरेगा नगर निकाय क्षेत्र, दूर होगी समस्याएं:

मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत 8.29 करोड़ से जिले के अररिया, फारबिसगंज व जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र व जोकीहाट, नरपतगंज व रानीगंज नगर पंचायत क्षेत्र सजेंगे और संवरेंगे। साथ ही इन क्षेत्रों की समस्याएं भी दूर होगी। डीएम ने बताया कि प्राथमिकता सूची को संकलित कर विभाग को भेजा जा चुका है। शीघ्र ही इन कार्यों को मूर्तरूप दिया जाएगा।

ऑनलाइन डॉक्टर कनसलटेंसी में अररिया जिला प्रथम:

डीएम ने बताा कि पिछले तीन माह से अररिया जिला ऑनलाइन डाक्टर कनसलटेंसी में प्रथम स्थान पर बना हुआ है। यहां 42 बेड का पिकू वार्ड, 50 बेड का फिल्ड अस्पताल व सौ बेड का मातृ एवं शिशु अस्पताल शुरू है। यहां स्वास्थ्य संबंधी सारी सुविधाएं मौजूद हैं। जिले के 247 एपीएचसी एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में अपग्रेड हो चुका है। रैपिड डायग्नोस्टिक किट के माध्यम से पैथोलॉजिकल जांच सुविधा उपलब्ध है। सरकारी अस्पताल में मुफ्त डिजिटल एक्सरे सुविधा एवं सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा है।

10 हजार 867 छात्र-छात्राओं को मिला शिक्षा ऋण:

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उच्च शिक्षा हासिल करने वाले 10, 867 छात्र-छात्राओं को शिक्षा ऋण दिया गया है। 9014 बेरोजगार युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता और 30 हजार 423 छात्र-छात्राओं को कुशल युवा कार्यक्रम प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत किया गया है। डीएम ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत तीन लाख 21 हजार 828 पेंशनधारियों को पेंशन मिल रहा है। राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत 407 योग्य लाभुकों को लाभ व 187 निशक्तजनों को मोटराइज्ड साइकिल दिया जा चुका है।

1870 नये जल स्रोतों का हुआ निर्माण:

डीएम ने बताया कि जिले में 287 तालाब-पोखर, 630 पाइन, दो आहर का जीर्णोद्धार एंव दो चेकडैम का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। कुल 3626 सार्वजनिक चापाकल के किनारे सोख्ता का निर्माण कराया जा चुका है। कुल 1870 नये जल स्रोतों (निजी खेत पोखर) का निर्माण कराया गया है। अब तक 27 लाख 73 हजार 336 वृक्षारोपण किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें