हड़ताली मजदूरों और श्रम विभाग के अधिकारियों के बीच बातचीत बेनतीजा
फारबिसगंज में, मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल दसवें दिन भी जारी है। सभी इंडिया फूड एंड एम्प्लाइज वर्क्स यूनियन के आह्वान पर, मजदूरों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की है। श्रम अधीक्षक की टीम ने बातचीत की,...
मजदूरों की जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल दसवें दिन भी जारी मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर एफसीआई गेट पर मजदूरों का धरना-प्रदर्शन जारी
फारबिसगंज, एक संवाददाता।
ऑल इंडिया फूड एंड एम्प्लाइज वर्क्स यूनियन के आह्वान पर स्थानीय कृषि उत्पादन बाजार समिति (विघटित) स्थित बिहार राज्य भंडार निगम के दर्जनों मजदूरों ने बीते 2 जनवरी से मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल दसवें दिन शनिवार श्रम अधीक्षक,अररिया के लिखित आदेश पर छह सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची एवं हड़ताली कर्मचारियों से घंटों बातचीत कर जारी हड़ताल को समाप्त करने की बात कही, मगर हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पुरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगी। श्रम अधीक्षक के आदेश पर फारबिसगंज पहुंची जांच टीम में अररिया सदर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर ज्योति,फारबिसगंज के पदाधिकारी अमरकांत राय, कुर्साकांटा के पदाधिकारी सौरभ प्रभाकर, रानीगंज के पदाधिकारी राजेश कुमार,नरपतगंज के पदाधिकारी ममता कुमारी एवं जोकीहाट के पदाधिकारी अमित कुमार कश्यप शामिल थे। इधर धरना-प्रदर्शन पर बैठे मजदूर यूनियन के मुंशी जीत नारायण दास, सरदार राजेंद्र राय, देवेश राय और विजय राय आदि ने बताया कि एफसीआई मजदूरों को संवेदक (ठेकेदार) द्वारा सरकारी दर से काफी कम दर से मजदूरी दी जा रही है। कहा कि हड़ताल के शनिवार को दसवें दिन सीपीएम के सचिव प्रमोद सिंह द्वारा दिए गये आवेदन को लेकर जांच टीम पहूंची एवं उनसे बातचीत की। मगर बातचीत बेनतीजा साबित रहीं। इधर जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों से बातचीत कर उनकी मांगों से संबंधित रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सोपी जायेगी। कुल मिलाकर अधिकारियों औऱ हड़ताली मजदूरों के बीच हुई बातचीत के बाद भी फिलहाल समस्या का निदान नहीं होने से हड़ताल जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।