Hindi NewsBihar NewsAraria NewsWomen Targeted by Loan Fraudsters in Raniganj Investigation Demanded

पहले भी कई बार ठगी की शिकार हो चुकी हैं रानीगंज क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं

रानीगंज में सस्ते लोन दिलाने के नाम पर ठग गिरोह ने हजारों महिलाओं से करोड़ों रुपये ठग लिए हैं। कई महिलाएं आत्महत्या तक कर चुकी हैं। बिना वैध कागजात के रूम देने वाले लोगों की भूमिका की जांच की मांग उठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 23 Dec 2024 12:20 AM
share Share
Follow Us on

जल्दी झांसे में आ जाती है महिलाएं, इसलिए हमेशा रहती है ठगी गिरोह के टारगेट पर रानीगंज में कार्यालय देने वाले लोगों की भी भूमिका की उठने लगी जांच की मांग

सवाल: बिना वैध कागजात जांच किये कैसे मिल जाती है रूम

लोन के चक्कर में कई महिलाओं का घर हुआ चौपट

अवसाद से ग्रसित होकर कई महिलाएं कर चुकी है आत्महत्या

रानीगंज। एक संवाददाता।

रानीगंज क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में बीते चार पांच सालों में हजारों महिलाओं से सस्ते लॉन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी हो चुकी है। ठग गिरोह के सदस्य महिलायों को बड़ी ही आसानी से अपना शिकार बना लेती है। आलम यह है कि लॉन के चक्कर में बीते छह महीनों के भीतर दो महिलाओं ने आत्महत्या तक कर ली है। बीते कुछ सालों से रानीगंज क्षेत्र में दर्जनो की संख्या में निजी बैंक बेख़ौफ़ होकर चल रहे है। इन बैंकों के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को खासकर महिलाओं को कर्ज देते है जो हर हफ्ते एक राशि तय कर वसूली करते हैं। इन निजी बैंकों के तर्ज पर इन दिनों कई पंचायतों में बाइक सवार लोग घूम घूमकर लोन देने के नाम पर अवैध उगाही कर रहे हैं। बीते कुछ माह में रानीगंज के कालाबलुवा, हसनपुर, कोशकापुर, विस्टोरिया, खरसाई, मझुवा पूरब सहित कई पंचायतों की सैकड़ों महिलाओं के साथ ठगी की घटना हो चुकी है। कथित ठग बाइक लेकर गांव जाते हैं। इसके बाद लेपटॉप आदि लेकर महिलाओं को लोन के बारे में बताते हैं फिर बड़ी आसानी से लोन देने से पहले एडवांस रुपये लेकर फरार हो जाते है।

चूंकि कथित ठगों के खुद को फाइनेंस कर्मी बताने के साथ ही गांव की महिलाओं को यह भी कहा जाता है कि रानीगंज बाजार में उनका कार्यालय है। कल कार्यालय आकर साइन करके लोन मिल जायेगा। इन ठगों द्वारा कुछ महिलाओं को रानीगंज में कार्यालय भी दिखाया जाता है। फिर ये महिलाएं इन ठगों के झांसे में आकर गांव की अन्य महिलाओं को लॉन के बारे में कहते है। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में महिलाएं इन कथित ठगों के चक्कर में पड़कर शोषण का शिकार हो रही हैं।

बड़ा सवाल: आखिर बिना वैध कागजात जांच किये कैसे मिल जाता है रुम।

इन कथित ठगों को रानीगंज में पूर्व में भी कुछ लोगों के द्वारा बिना वैध कागजात जांच किये ही रूम देने का मामला सामने आ चुका है। ये कथित ठग अमूक अमूक रूम मालिक से बिना कागजात दिये ही रूम ले लेते हैं। फिर रूम में किसी फर्जी फाइनेंस कंपनी का फर्जी बोर्ड लगा दिया जाता है। इसके अगले दिन क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों की भोली भाली महिलाओं को रानीगंज में रूम व फर्जी बोर्ड दिखाकर अपना शिकार बना लेती है। इन कथित ठगों को रूम देने वाले रूम मालिकों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए कि आखिर किस परिस्थितियों में ये ठगों को बिना वैध कागजात जांच किये ही रूम दे देते हैं।

बोले पुलिस पदाधिकारी:

रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने कहा कि ठगी की शिकार हुई महिलाओं के द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गयी है। लिखित शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। यदि किसी मकान मालिक ने बिना वैध कागजात के किसी अजनबी को रूम भाड़े पर देता है तो उसकी भी जांच की जायेगी।

केस स्टडी 01

बीते तीन मई को रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुवा पंचायत में सैकड़ो महिलाओं से इन ठगों द्वारा 2805/ 2805 रुपये करके की ठगी किया गया था। कालाबलुवा पंचायत के वार्ड संख्या सात की महिला लक्ष्मी देवी, जुली देवी, सीतल देवी, सुबोध कुमार, सहित कई लोगों से दो व्यक्ति खुद को परिधि फायनेंस का कर्मी बताकर लाखों रुपये ठग लिए। इन लोगों में महिलाओं से 60 हजार रुपये लोन देने के एवज में हरेक लोगों को इंसोरेंस के लिए पहले 2805 रुपये एडवांस ले लिए थे। इसके बाद दो व्यक्ति अपने को फाइनेंस ग्रुप का मैनेजर बताकर सैकड़ो महिलायों से 2805 रुपये ले लिया था। पड़ताल में यह बात सामने आई थी कि दोनों ठगों से रानीगंज के खरसायी, जगता, उफरेल, नरसिंगपुर, पहुंसरा, कालाबलुवा सहित कई गांवों से सैकड़ों लोगों से ठगी किया था।

केस स्टडी 02

वहीं बीते साल 20 अगस्त को रानीगंज थाना क्षेत्र के मझुवा पश्चिम पंचायत के कोहवारा गांव के 25 महिलाओं से एक शातिर ठग ने इंश्योरेंस करवाने के नाम पर 2200 रुपये हर महिला से ठग लिया था। लाल रंग की बाइक से एक युवक गांव में आया और महिलाओं का इंश्योरेंस के नाम पर 2200 रुपया यह कहकर ले लिया कि दो दिन सबके खाते में पचास पचास हजार रुपया मिल जायेगा। इसी लालच में आकर गांव की बसंती देवी, आशा देवी, रूपा देवी, मोनिया देवी, रीता देवी, पिंकी देवी, लक्ष्मी देवी, अनिता देवी समेत 25 महिलाओं ने 2200 रुपये ठग को दे दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें