लॉन दिलाने के नाम पर रानीगंज, भरगामा की सैकड़ों महिलाओं से लाखों की ठगी
रानीगंज के बेलगच्छी, महसेली और भरगामा की सैकड़ों महिलाओं ने लोन देने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है। महिलाओं ने तीन-तीन हजार रुपये देकर 61-61 हजार रुपये लोन का वादा किया था, लेकिन ठग कार्यालय में ताला...
रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज के बेलगच्छी, महसेली, भरगामा के पूर्वी चरैया, खुटहा सहित कई गांवों के सैकड़ों महिलाओं से लोन देने के नाम पर तीन-तीन हजार कर लाखों रुपये ठगने का मामला आया है। शनिवार को दर्जनों की संख्या में महिलाएं रानीगंज थाना शिकायत करने पहुंची थी। महिलाओं की शिकायत थी कि उनसे लौन देने के नाम पर तीन तीन हजार कर सैकडों महिलाओं से लाखों रुपये ठग लिए। इधर महिलाओं ने मामले की शिकायत रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू से कीा। शनिवार को रानीगंज और भरगामा प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों से दर्जनों की संख्या में महिलाएं ठगों द्वारा रानीगंज में बताए गए पते पर पहुंची थी। रानीगंज के बेलगच्छी गांव की तराना खातून, महसेली डोरियारे गांव की गीता देवी, भरगामा प्रखंड के पूर्वी चरैया की नीलम देवी, कौशल्या देवी, संजू देवी, आदि ने बताया कि उनके गांव में दो युवक गए थे। वे खुद को फाइनेंसकर्मी बता रहे थे। हमसे व हमारे गांव की कई महिलाओं को यह कहकर तीन तीन हजार रुपये ले लिए की आपलोगों को 61 - 61 हजार रुपये लॉन मिलेगा। तीन - तीन हजार रुपये आपलोग दीजिये, तीन हजार में 18 सौ रुपये बीमा होगा, बांकी रुपये खाते में रहेगा। महिलाओं ने यह भी बताया कि फायनेंस कर्मी अपना नाम संतोष कुमार बता रहा था। यही नहीं कतिथ फाइनेंस कर्मियों ने महिलाओं को बकायदा शनिवार को रानीगंज में अपने फर्जी कार्यालय तक में आकर साइन करने को कहा था। शनिवार को जब सैकड़ो की संख्या में महिलाएं रानीगंज पहुंची तो कथित फायनेंस कर्मियों के द्वारा बताए गए कार्यालय में ताला जड़ा था। इसके बाद महिलाओं का आक्रोश बढ़ने लगा। काफी हो हंगामे के बाद सैकड़ो महिलाएं रानीगंज थाना पहुंची थी।
बिना कागजात के कैसे दिया गया रुम:
रानीगंज में पूर्व में भी खुद को फाइनेंस कर्मी बताकर बिना कोई कागजात दिए भाड़े पर रूम लेने का मामला सामने आ चुका है। रूम भाड़े पर देने से पहले अमुक व्यक्ति की पूरी जांच पड़ताल जरूरी होती है। ठगी करने वाले बड़े आसानी से महिलाओं को रानीगंज में रूम दिखाकर विश्वास में ले लेते है की वे फायनेंस कर्मी ही है। इधर इन कथित ठगों को रूम देने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि तीन चार लोग बुधवार को रूम लेने आये थे। इस बीच रूम को साफ करके रूम में अलमारी वगैरह रखकर यह बोलकर गया कि सोमवार को बीएम आयेगा तब अग्रीमेंट किया जायेगा। इससे पहले सैकडो महिलाओं से ठगी का मामला सामने आ गया।
मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दू ने बताया कि महिलाओं की लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।