सीमा क्षेत्र में हवाला कारोबार को लगे पंख
भारत—नेपाल सीमा क्षेत्र में यूं तो पिछले एक दशक से हवाला कारोबार खूब फल—फूल रहा है। मगर लॉकडाउन के दौरान हवाला कारोबार को जैसे पंख सा लग गया है । खास बात यह कि हवाला के पैसे पर अपराधियों की भी पैनी...
भारत—नेपाल सीमा क्षेत्र में यूं तो पिछले एक दशक से हवाला कारोबार खूब फल—फूल रहा है। मगर लॉकडाउन के दौरान हवाला कारोबार को जैसे पंख सा लग गया है । खास बात यह कि हवाला के पैसे पर अपराधियों की भी पैनी नजर रही है । इस दौरान कई घटना को भी अंजाम दिया जा चुका है मगर इस तरह के मामले दर्ज नहीं किए जाते हैं जिसके कारण अपराधी एवं पुलिस दोनों सुकून महसूस करते हैं।
हालांकि सीमा से जुड़े नेपाल में कई मामलों का खुलासा हुआ है तथा कई कारोबारी जेल की हवा भी खा चुके हैं। ताजा मामला को भी इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है। तीन दिन पूर्व फारबिसगंज के कारोबारी से 49 लाख रुपये की लूट हुई थी। घटना में शामिल अपराधी अगर गिरफ्तार नहीं होता और रुपए की बरामदगी नहीं होती तो यह आंकड़ा 08 लाख पर दम तोड़ने वाला था। इस मामले को सुपौल एसपी मनोज कुमार ने गंभीरता से लेते हुए बरामद किए गए राशि की जांच की बात कही है ताकि इस बात का खुलासा हो सके कि रुपए कहां कहां से लिए गए थे । इतना भारी रकम के ट्रांजैक्शन के पीछे क्या कारण है। विगत 4 मई को जोगबनी से सटे नेपाल स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर एक ट्रक से 1.09 करोड रुपये बरामद किया गया था।
ट्रक के सुपौल जिला से आने की बात कही गई थी। रजनीगंधा के रैपर में लपेटकर रुपए को रखा गया था । इससे पूर्व फारबिसगंज के एक नामचीन कारोबारी की पत्नी मोटी रकम के साथ नेपाल के विराटनगर में गिरफ्तार हुई थी। उन्हें कुछ महीने तक जेल की हवा भी खाना पड़ा था। उससे पूर्व नेपाल में फारबिसगंज के एक कारोबारी 24 लाख 15 हजार के साथ गिरफ्तार किया गया था। उससे पूर्व जोगबनी के एक कारोबारी की पत्नी 45 लाख रुपये के साथ नेपाल में पकड़ाया था जिसमे वाहन के चालक को लंबे समय तक नेपाल जेल में रहना पड़ा था। इससे पूर्व सुपौल भवटियाही के एक कारोबारी लाखों रुपए के साथ नेपाल में पकड़ाया था और जेल की हवा खाना पड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।