Hindi NewsBihar NewsAraria NewsWelcoming Jain Monk Acharya Mahashraman in Bishanpur with Celebrations

किशनगंज: जैन मुनि श्री आनन्द‌कुमार कालू का विशनपुर में अनुयायियों ने किया स्वागत

बिशनपुर में तेरापंथ धर्म संघ के मुनि श्री आनन्द कुमार जी 'कालू' और मुनि श्री विकास कुमार जी का स्वागत किया गया। जैन श्रद्धालुओं ने जुलूस के साथ मंगल विहार किया। इस दौरान कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 7 Jan 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on

बिशनपुर । निज संवाददाता तेरापंथ धर्म संघ के एकादशम अधिस्ता महातपस्वी, शांति दुत आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान् सुशिष्य मुनिश्री आनन्द कुमार जी" कालू" एवं सहवर्ती मुनि श्री विकास कुमार जी ठाणा -2 का मंगलवार को बिशनपुर में प्रवेश करने पर जैन अनुयायियों के द्वारा स्वागत किया। जैन श्रद्धालुओं का दल मंगलवार की सुबह बहादुरगंज से प्रात: संचेती निवास से जुलुस के साथ मंगल विहार कर के विशनपुर कमल कुमार भंसाली के निवास पर मंगल घोषों के साथ तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल के साथ मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री ममता दुगड़ ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति देते हुए भावपूर्ण स्वागत किया परिवार की ओर से महिला मंडल की बहनों ने स्वागत‌ गीत प्रस्तुत किया, इस अवसर बहादुरगंज किशनगंज, जोकीहाट, विशनपुर के श्रद्धालु / श्रावक, श्राविकाएँ मौजुद थे।बिशनपुर में जैन मुनि का छह दिवसीय प्रवास होगा। इस दौरान जैन मुनि श्री आनन्द कुमारजी कालू का सुबह 7 बजे बृहद मंगल पाठ , 9से 10 बजे आगम पर आधारीत प्रवचणमाला, एव शाम को 7 से 8 बजे विविध कार्यक्रम व प्रवचन का सिलसिला कायम रहेगा। मुनि श्री आज से 7 जनवरी से 12 जनवरी तक बिशनपुर में विराजेंगे तथा 13 जनवरी को जोकीहाट के लिए प्रस्थान करेंगे।जैन मुनि राजस्थान से आसाम तक की पैदल यात्रा को निकले है। मौके पर जैन अनुयायी समपत मल जैन,अशोक जैन, कमल जैन,राजेश जैन, पंकज जैन, पुनीत जैन, सुनील जैन,चुन्नी लाल जैन, चंद्र कुमार जैन, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र खेतावत, अनुराग मित्तल, मनोरंजन सिंह व कई अन्य जैन अनुयायी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें