हनुमान मंदिर में साप्ताहिक भंडारे का आयोजन
स्टेशन परिसर में हुआ आयोजन फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में
स्टेशन परिसर में हुआ आयोजन फारबिसगंज, एक संवाददाता।
फारबिसगंज रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में रविवार को श्रीराम सेना का सप्ताहिक भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में प्रदेश अध्यक्ष डिंपल चौधरी ने बताया की आज के भंडारे के मुख्य यजमान सह व्यवसायी गजेंद्र गुप्ता के सहयोग से उनकी धर्मपत्नी स्व. बीणा देवी के स्मृति में आयोजित हुआ। बताया कि शहर के प्रबुद्ध लोग इसमें रुचि ले रहे हैं। श्रीराम सेना द्वारा आयोजित इस प्रयास में शहर के लोगों का जुड़ना एक सकारात्मक पहल का सफल होना है। वहीं गजेंद्र गुप्ता ने कहा कि श्रीराम सेना का यह पहल स्वागतयोग्य है, और इसमें सक्षम लोगों को सहयोग करना चाहिए। आज के आयोजन में वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता रामकुमार भगत,श्रीराम सेना के प्रखंड अध्यक्ष ललित मंडल,रंजन सरदार,विवेक झा, आलोक झा, दिप दीपू, संतोष गुप्ता,शिबू विश्वास, अशोक भगत, रूपेश ठाकुर,अमन भगत, नंदू साह, कन्हैया चौधरी, गुड्डू चौधरी, राहुल मंडल, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।