Hindi NewsBihar NewsAraria NewsVoting Under Tight Security at 45 Polling Stations in Narpatganj

नरपतगंज में पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी, आज 12 पैक्सों में मतदान

कड़ी सुरक्षा के बीच 12 पैक्सों में 45 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग नरपतगंज रामघाट कोसकापुर, रेवाही , सोनपुर, अचरा,

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 2 Dec 2024 11:25 PM
share Share
Follow Us on

कड़ी सुरक्षा के बीच 12 पैक्सों में 45 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग नरपतगंज । (ए.सं.)

नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के 12 पैक्स में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को 12 पैक्सों में 45 मतदान केंद्रों पर मतदान को लेकर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। सोमवार को नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर के निर्वाचन भवन से पोलिंग पार्टियों को मतदान बूथों के लिए रवाना किए गए। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र के कुल 12 पैक्स के 45 मतदान बूथ पर मतपेटी के साथ पेट्रोलिंग पार्टी को रवाना किया गया सभी मतदान बूथों पर 03 दिसंबर मंगलवार को प्रशासन के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होना है। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के 14 पैक्स में चुनाव को लेकर नामांकन कराया गया था। इसमें बबुआन व बेला से पैक्स अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध चुने जाने के कारण चुनाव नही होना है। रामघाट कोसकापुर, रेवाही , सोनपुर, अचरा, मिरदौल, मानिकपुर, गोखलापुर, गोरराहा बिशनपुर, तामगंज, नाथपुर व नवाबगंज पैक्स मैं चुनाव होना है। 12 पैक्स के 45 मतदान बूथ पर प्रशासन के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न करवाया जाएगा सभी मतदान बूथों पर पेट्रोलिंग पार्टी को रवाना किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें