Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाViolent Dispute Over Government Land in Kursakanta Involves Assault and Theft

सरकारी जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 13 पर केस

कुर्साकांटा में सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है। संगीता देवी ने आरोप लगाया कि अजीत कुमार मंडल और अन्य ने उन्हें और उनके बच्चों को मारपीट कर घायल किया और पैसे व आभूषण छीन लिए। अजीत मंडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 13 Nov 2024 11:43 PM
share Share

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के हरिरा वार्ड संख्या 2 में सरकारी जमीन को को लेकर दो पक्षों के बीच गाली गलौज, मारपीट व छिनतई का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर प्रथम पक्ष के संगीता देवी पति राम कृपाल मंडल ने चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पीड़िता संगीता देवी ने बताया कि वे काफी गरीब हैं। सरकारी जमीन पर घर बना कर रह रही हैं। लेकिन अजीत कुमार मंडल यहां से भगाने के लिए परेशान कर रही है। 10 नवंबर की सुबह वे अपने आंगन में झाडू लगा रही थी। अजीत कुमार मंडल, रेखा देवी, पिंकी देवी, जनक लाल मंडल लाठी डंडा हथियार लेकर आया तथा दरवाजे पर आकर काफी अभद्र गाली बकने लगा। मना करने पर मेर बाल पकड़ कर घसीटते हुए नीचे गिरा कर लाठी डंडा से मारपीट करने लगा। बचने आयई बेटी व बेटा को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। यही नहीं उनलोगों ने गले में पहने चांदी का हार व घर में रखे पचास हजार रुपया निकाल कर चला गया। वहीं दूसर पक्ष के अजीत मंडल ने भी रामकृपाल मंडल, संगीता देवी, मिनाक्षी कुमारी आर्यन कुमार कलानन्द सिंह गोजमीन देवी, दीपक सिंह, निर्मला देवी अमित सिंह पर गाली गलोज व मारपीट कर चांदी का हर, नाक में पहने सोने का नकमुनी छिनने का आरोप लगाया है। इधर थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें