खगड़िया: गोगरी रजिस्ट्री ऑफिस में मारपीट मामले में रजिस्ट्रार ने कराया एफआईआर दर्ज
गोगरी रजिस्ट्री ऑफिस में दस्तावेज लेखक सुधांशु भूषण श्री वास्तव और आनंद भूषण श्री वास्तव के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। दोनों ने कार्यालय कर्मियों के साथ मारपीट की, जबकि सुधांशु ने डाटा...
गोगरी, एक संवाददाता गोगरी रजिस्ट्री ऑफिस में दस्तावेज लेखक एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर के बीच हुई मारपीट मामले में गोगरी रजिस्ट्री ऑफिस के रजिस्ट्रार नवीन कुमार ने दस्तावेज लेखक सुधांशु भूषण श्री वास्तव एवं आनंद भूषण श्री वास्तव के खिलाफ गोगरी थाना में बुधवार को एफआईआर दर्ज कराया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि उक्त दोनो दस्तावेज लेखक गत 20 नवंबर की दोपहर में कार्यलय कर्मी अमरेन्द्र कुमार एवं प्रकाश कुमार के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज की। डाटा ऑपरेटर के द्वारा कार्यालय कार्य किया जा रहा था। श्रीवास्तव द्वारा उपस्थापित एक दस्तावेज में गलती पाए जाने के उपरांत कम्यूटर रिवेंट टू सिटीजेन किया गया था। इसी बात पर श्रीवास्तव ने कम्प्यूटर कक्ष में डाटा ऑपरेटर के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करते हुए अनिबंधित दस्तावेज को इधर उधर फेंकने लगा। जिससे कार्यालय का नियमित कार्य अवरुद्ध हो गया एवं इसके फलस्वरूप आम जनता को काफी परेशानी हुई। इसके उपरान्त सुधांशु भूषण श्रीवास्तव के भाई आनंद भूषण श्रीवास्तव ने पदाधिकारी कक्ष में आकर कंप्यूटर ऑपरेटर को जान से मारने की धमकी दी गई। कार्यालय कर्मीयों द्वारा बताया गया कि दोनों भाई आदतन अक्सर कार्यालय कर्मीयों से उलझते रहते हैं। इधर दस्तावेज लेखक सुधांशु श्री वास्तव ने घटना के दिन ही डाटा इंट्री ऑपरेटर अमरेंद्र कुमार एवं प्रकाश कुमार के खिलाफ गोगरी थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने कहा कि वे क्रेता का दस्तावेज जमा करने गोगरी रजिस्ट्री ऑफिस गया तो वहां मौजूद डाटा इंट्री ऑपरेटर अमरेंद्र कुमार और प्रकाश कुमार ने उन्हें गाली गलौज करने लगा। चूंकि पनसलवा के एक क्रेता का दातावेज में 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। जिस राशि को नही देने पर डाटा इंट्री ऑपरेटर गुस्से में गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। उसके पास से गले से सोने का चेन एवं 60 हजार नकदी छीन लिया। मारपीट के क्रम में सुधांशु जख्मी हो गया। जिसका अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज किया गया। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि रजिस्ट्री ऑफिस में मारपीट मामले में दोनो पक्षों से एफआईआर दर्ज कर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।