Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाVillagers Demand RCC Bridge and Paved Road Due to Inconvenience in Kursakanta

दभड़ा से डोरिया तक पक्की सड़क और भलुआ नदी में बने आरसीसी पुल

कुर्साकांटा के दभड़ा चौक से डोरिया जाने वाली कच्ची सड़क की जर्जर स्थिति और भलुआ नदी में पुल नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने डीएम से पक्की सड़क और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 25 Nov 2024 12:07 AM
share Share

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा-अररिया मुख्य सड़क में दभड़ा चौक से ड़ोरिया जाने वाली कच्ची सड़क जर्जर रहने व भलुआ नदी में पुल नहीं रहने से लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय बुद्धि नाथ झा, राजेश झा, बिनोद झा, रामकृष्ण मिश्र, पिंकू झा, दिलीप झा, त्रिलोक ठाकुर आदि ने बताया कि पक्की सड़क नहीं रहने व भलुआ नदी में पुल नहीं रहने के कारण लोगों को साइकिल, बाइक, ऑटो रिक्शा सहित अन्य वाहनों को पांच किलो मीटर अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ता है। यही नहीं सुखाड़ के समय पैदल तो किसी तरह चला जाता है, लेकिन बारिश के समय तो पैदल चलने वालों को भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों से डीएम से पक्की सड़क व भलुआ में आरसीसी पुल बनाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें