शिकायत पर स्कूल के भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक
कुर्साकांटा में पूर्व राज्यमंत्री विजय कुमार मंडल ने निर्माणाधीन प्लस टू हाई स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल भवन में अनियमितताओं की शिकायतों के आलोक में घटिया सामग्री के प्रयोग की बात कही।...
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पूर्व राज्यमंत्री सह सचेतक विजय कुमार मंडल प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल कुर्साकांटा पहुंचे। शिकायत के आलोक में यहां उन्होंने निर्माणाधीन स्कूल भवन का जायजा लिया। बता दें कि बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना के तहत दो करोड़ तीन लाख 37 हजार की लागत से भवन निर्माण कार्य हो रहा है। लेकिन इसमें लगातार अनियमितता की शिकायत मिल रही है। विधायक ने कहा कि प्रथम दृष्टया निर्माण कार्य में घटिया सरिया, सीमेंट व ईंट का प्रयोग किये जाने की बात सामने आ रही है। स्कूल में बन रहे भवन में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्राक्कलन के आधार पर भवन निर्माण कार्य सुनिश्चित हो अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। हालांकि उन्होंने शख्त लहजे में कहा कि निर्माण कार्य तबतक रुकी रहेगी जबतक संबंधित विभाग के अभियंता निर्माण कार्य का निरीक्षण नहीं कर लेते हैं। इधर प्रधानाध्यापक बिरेंद्र यादव से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। हालांकि इस बात पर विधायक ने प्रधानाध्यापक से कहा कि यह बोल देने मात्र से आपकी जिम्मेदारी नहीं पूरी हो जाती है। मौके पर प्रधानाध्यापक बिरेंद्र यादव, प्रणव गुप्ता, जिप प्रतिनिधि अजीत झा, राजकुमार साह, गौरव कुमार सिंह, मो शाहजहां सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।