एमपीएल सीजन-टू के खिलाड़ियों व टीम ऑनर को किया गया समान्नित
फारबिसगंज में माहेश्वरी सभा के सदस्य राज कुमार लड्ढा ने मारवाडी युवा मंच द्वारा आयोजित एमपीएल सीजन-टू क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम विक्ट्री वाइपर्स के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सभी खिलाड़ियों...

फारबिसगंज, एक संवाददाता। माहेश्वरी सभा के वरिष्ठ सदस्य व समाजसेवी राज कुमार लड्ढा ने बीते दिनों मारवाडी युवा मंच द्वारा आयोजित एमपीएल सीजन -टू क्रिकेट प्रतियोगिता की विनर टीम विक्ट्री वाइपर्स के ऑनर सहित टीम के सभी खिलाड़ियों को समान्नित किया। इस मौके पर आयोजनकर्ता राज कुमार लड्ढा ने बताया कि शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट में सफल होने पर विक्ट्री वाइपर्स के ओनर शुभम फिटकरीवाला,कप्तान बादल मूंदड़ा सहित अन्य सभी खिलाड़ियों को टॉफी व मेडल देकर समान्नित किया गया। इसके अलावे शानदार प्रतियोगिता आयोजन के लिए मारवाडी युवा मंच के अध्यक्ष गौरव जैन, मनमोहक अंदाज में कॉमेंट्री करने के लिए आदर्श गोयल को भी पुरष्कृत किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।