विहिप व दुर्गा वाहिनी का शहर में निकली आक्रोश मार्च
अररिया में विश्व हिंदू परिषद ने पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। नेताओं ने केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यह हत्या जिहादी...

अररिया, वरीय संवाददाता पहलगाम में आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हुई हत्या के विरोध में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च में शिामल विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने केन्द्र सरकार से आंतकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। कहा कि निर्दोष हिंदू पर्यटकों की हत्या जिहादी मानसिकता का प्रतीक है। आतंकवादी आक्रोश मार्च में विहिप के जिला अध्यक्ष विजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार, विभाग संपर्क प्रमुख शुभम कुमार चौधरी, दुर्गा वाहिनी से जुड़ी शिवानी, जानवी, जाह्नवी और सोनी, गुड़िया कुमारी सहित विहिप के प्रकाश कुमार राहुल कुमार ठाकुर, अनुज कुमार, शहंशाह, विवेक कुमार, किशन कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।