अररिया में हो मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था, पढ़ाई भी हो शुरू
सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के रिक्त पदों पर जल्द हो बहाली स्वास्थ्य मंत्री
सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के रिक्त पदों पर जल्द हो बहाली स्वास्थ्य मंत्री को एबीवीपी नेताओं ने सौंपा ज्ञापन
अररिया, निज प्रतिनिधि
सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में रिक्त पड़े पदों पर बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी के जिला सयोजक अजीत रंजन के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर जिले के स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत कराया। सर्वप्रथम अजीत रंजन ने ध्येय यात्रा पुस्तक देकर मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में हिंदी भाषा में भी पढ़ाई चालू होने पर बधाई दी। मौके पर अजीत रंजन ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि अररिया में मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था हो और पढ़ाई शुरू कराई जाए ताकि इलाके के छात्रों को इसका लाभ मिल सके। जिले के सभी प्रखंडों के सभी स्कूलों में कैंप लगाकर छात्रों का स्वास्थ्य जांच कराया जाए। अररिया सदर अस्पताल के रिक्त पदों पर जल्द बहाली हो सरकारी अस्पतालों में प्रसव के नाम पर अवैध वसूली पर रोक लगे। सूबे के सभी मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों पर बहाली हो मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली पर रोक लगे और ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई हो। इस मौके पर नगर मंत्री अंकित झा, नगर सह मंत्री संतोष झा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।