Hindi NewsBihar NewsAraria NewsUpcoming National Lok Adalat in Araria Aims to Resolve Over 4000 Cases

अररिया : चार हजार से अधिक सुलहनीय वादों का होगा निबटारा

अररिया में 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में 4000 से अधिक सुलहनीय वादों के निपटारे का लक्ष्य रखा गया है। न्याय मंडल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 25 April 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
अररिया : चार हजार से अधिक सुलहनीय वादों का होगा निबटारा

अररिया, विधि संवाददाता। आगामी 10 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में चार हजार से अधिक सुलहनीय वादों के निपटारे का लक्ष्य रखा गया है। इसकी सफलता के मद्देनजर पुराने सीजेएम बिल्डिंग के प्रथम तल पर संचालित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऑफिस में सीजेएम डिविजन से जुड़े न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता न्याय मंडल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के निर्देश पर अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित ने की। डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने सीजेएम डिवीजन से जुड़े सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता व उसके तैयारियों पर खासा चर्चा की गयी। डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सुलहनीय वादों के लिए पक्षकारों को भेजे गये नोटिस के तामिला व चिन्हित सुलहनीय वादों सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर खुलकर चर्चा किया गया। अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने उपस्थित सीजेएम डिवीजन से जुड़े सभी न्यायिक अधिकारी से यथासंभव अधिक से अधिक मामलों में पक्षकारों के साथ प्री-काउंसलिंग कर वादों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण सुनिश्चित करने की बात कही। अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत आपसी विवादों के हमेशा के समाप्त करने का बहुत ही सरल माध्यम है। इस बैठक में सीजेएम अमरेन्द्र प्रसाद, एसीजेएम- 01 अविनाश कुमार, एसडीजेएम पार्थ, जेएम क्रमश: उदयवीर सिंह, विकास कुमार, राजन कुमार, आशीष आनंद, प्रणव कुमार, मो कामरान, कुमारी प्रीति, सादाब समर गौस, मुकेश कुमार, प्रभात व मिथिलेश कुमार दास उपस्थित दिखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें